किशनगंजघटना/दुर्घटनातस्करों के खिलाफ कार्रवाईपुलिसबिहारब्रेकिंग न्यूज़
किशनगंज : मझिया रोड से 45 लीटर विदेशी शराब के साथ एक गिरफ्तार

किशनगंज,20नवंबर(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, सदर थाना पुलिस ने गुरुवार को खगड़ा मझिया रोड पर गश्ती के दौरान बड़ी कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति को 45 लीटर विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपी की पहचान चंदन मलिक के रूप में की गई है, जो बंगाल से शराब लेकर किशनगंज आ रहा था।
पुलिस गश्ती के दौरान जब आरोपी संदिग्ध अवस्था में आगे बढ़ता दिखा, तो उसे रोककर जांच की गई। तलाशी में विभिन्न कंपनियों की विदेशी शराब बरामद हुई। पुलिस के अनुसार बरामदी की गई शराब को बंगाल से अवैध रूप से लाया जा रहा था।
सदर थाना पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।


