ताजा खबर

*नवगढ़ विद्यालय में मनाया गया मातृ पितृ पूजन दिवस*

*यज्ञशालाएं और प्रयोगशालाएं समाज कि जरुरत.*

नवेन्दु कुमार मिश्र/एक ओर जहाँ विद्यालयों से नैतिक शिक्षा धीरे धीरे सम्माप्त हो रही है वहीं झारखण्ड के सरकारी विद्यालयों में निदेशक के निर्देशन में बच्चों में अनुशासन, संस्कार व नेतृत्व क्षमता वर्धन के लिए प्रोजेक्ट इम्पैक्ट जैसे कार्यक्रम चलाये जा रहें हैं. इसी क्रम में पलामू के उंटारी रोड़ प्रखंड के राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय नवगढ़ में सररस्वती पूजा को मातृ पितृ पूजन दिवस के रूप में मनाया गया.जिसका विधिवत उद्घाटन उंटारी प्रखंड के बीडीओ श्रवण भगत पत्रकार नागेंद्र शर्मा वार्ड पार्षद शंभू पांडे और समाज सेवी सुनील पांडे ने द्वीप प्रज्ज्वलन कर संयुक्त रूप से किया.
इससे पूर्व बाल संसद के बच्चे प्रधानमंत्री रिंकी कुमारी, पुष्पा कुमारी, रीमा कुमारी रमा कुमारी और प्रीति कुमारी ने स्वागत गीत और पुष्प गुच्छ देकर आगत अतिथियों का स्वागत किया. कार्यक्रम में विद्यालय के बच्चे अपने माता पिता का चरण रज धोये तिलक चंदन लगाया आरती कि तथा* *”मुझे इस दुनियाँ में लाया मुझे बोलना चलना सिखाया,ये मातु पिता तुम्हे बंदन* सरिखे गीत सम्मान में गए.इस कार्यक्रम का आयोजन विद्यालय परिवार के द्वारा बच्चो में संस्कार समाहित करने के उद्देश्य से किया गया था.
सरकारी विद्यालय में अपने आप में अलग और अद्भुत प्रकार के इस कार्यक्रम से अहलादित प्रखंड विकास पदाधिकारी श्रवण भगत ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि *यज्ञशालाएं और प्रयोगशालाओं को साथ साथ ले कर चलना समाज कि जरूरत है. यज्ञशालाएं जहाँ बच्चो में संस्कार समाहित करती हैं वहीं प्रयोगशालाएं गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा से बच्चों को शिक्षावन बनती हैं.* कार्यक्रम को सफल बनाने में सहायक शिक्षक राजेश कुमार मिश्र, कृष्णा राम, ममता कुमारी तथा विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष कयास मेहता सक्रिय भूमिका निभाए. इस कार्यक्रम में प्रीति कुमारी को बेस्ट गर्ल ऑफ़ द ईयर 2025 तथा रौशन कुमार को बेस्ट बॉय ऑफ द ईयर का खिताब से सम्मानित भी किया गया.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!