अपराधब्रेकिंग न्यूज़
शराब मामले में एक गिरफ्तार।।…

गुड्डू कुमार सिंह:-गड़हनी।भोजपुर जिले के गड़हनी थाना क्षेत्र के शराब मामले में फरार चल रहे एक अभियुक्त की गिरफ्तारी गड़हनी पुलिस द्वारा की गई।मिली जनाकारी के अनुसार मोती मुसहर का पुत्र सुग्गा मुसहर पर शराब मामले में केस दर्ज थी।जिसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।