ठाकुरगंज : बिजली विभाग के कनीय अभियंता के साथ मारपीट मामले में एक गिरफ्तार।

किशनगंज-ठाकुरगंज/फरीद अहमद, जिले के ठाकुरगंज प्रखंड के पौआखाली थानाक्षेत्र में बिजली गुल रहने को लेकर पावर सब स्टेशन के कनीय अभियंता अभय रंजन के साथ खानाबाड़ी चौक में मारपीट मामले में पौआखाली पुलिस ने एक अभियुक्त प्रकाश कुमार दास पिता-अश्वनी कुमार दास, सा०-खानाबाड़ी थाना-पौआखाली, निवासी को 147/148/149/341/323/ 504/506/427/379/186/188/189/333/307/353 भादवि की धाराओं के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। शुक्रवार को जानकारी देते हुए पौआखाली थानाध्यक्ष आरीज एहकाम ने बताया कि शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस द्वारा लगातार छापेमारी की जा रही है। आवेदन के अनुसार 7 नामजद और 15 से 20 अज्ञात लोगों के खिलाफ कनीय अभियंता अभय रंजन ने थाने में आवेदन दिया है। गौरतलब हो कि घटना गुरुवार की देर शाम की है। घटना के बाद घायल कनीय अभियंता के बयान पर सात नामजद सहित करीब 15 से 20 अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने, ड्यूटी के दौरान सेवारत कर्मी के साथ गाली-गलौज-मारपीट करने एवं अन्य आरोपों के तहत पौआखाली थाने में मामला दर्ज कराया गया है। मामले में एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बिजली गुल रहने के कारण रसिया पंचायत के खानाबाड़ी निवासी प्रकाश कुमार दास ने पौआखाली पावर सब स्टेशन के कनीय अभियंता अभय रंजन के मोबाइल पर फोन किया व फोन पर बिजली गुल रहने के बाबत पूछताछ गाली-गलौज तक पहुंच गया। इसके बाद कनीय अभियंता अभय रंजन अपने कुछ कर्मियों के साथ पौआखाली डे मार्केट रोड स्थित खानाबाड़ी चौक पहुंचे। वहां मौके पर ही उक्त आरोपित से भिड़ंत हो गई। कनीय अभियंता द्वारा थाने में दिए गए आवेदन के अनुसार मौके पर उक्त आरोपित अपने कुछ परिजनों एवं अन्य ग्रामीणों के साथ बुरी तरह मारपीट की एवं उन्हें गम्भीर रूप से जख्मी कर दिया। इसके बाद पौआखाली पुलिस को सूचना दिए जाने पर अवर निरीक्षक पीसी राही घटनास्थल पर दलबल के साथ पहुंचे, तथा एक आरोपित को हिरासत में लिए।
वहीं मामला विद्युत विभाग के वरीय अधिकारियों तक पहुंचने के बाद सब डिविजनल अभियंता ठाकुरगंज एवं विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता भी पौआखाली पहुंचकर मामले की जानकारी ली। वहीं कनीय अभियंता को पुलिस ने घायल अवस्था में प्राथमिक उपचार हेतु ठाकुरगंज भेजा। इस मामले में शुक्रवार को पौआखाली थानाध्यक्ष आरिज एहकाम ने बताया कि मामले में एक मुख्य आरोपित प्रकाश कुमार दास को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है साथ ही अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पुलिस को मारपीट से संबंधित वीडियो फुटेज भी मिला है, जिसके आधार पर अन्य अज्ञात आरोपितों की पहचान की जा रही है।