राज्य

*नीतीश कुमार ने सरकार बनाने का दावा पेश किया, कल लेंगे सीएम पद की शपथ*

त्रिलोकी नाथ प्रसाद :-पटना में एनडीए के नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक में नीतीश कुमार को एक बार फिर से एनडीए विधायक दल का नेता चुना गया है. इस तरह से नीतीश कुमार एक बार फिर से बिहार के सीएम बनेंगे. जबकि सुशील मोदी को विधानमंडल का नेता चुना गया है. माना जा रहा है कि सुशील मोदी ही पहले की तरह इस बार भी नीतीश कुमार के साथ डिप्टी सीएम की जिम्मेदारी संभालेंगे.केंद्रीय पर्यवेक्षक राजनाथ सिंह ने एनडीए विधायक दल की बैठक में नीतीश कुमार के नाम की घोषणा की. एनडीए की इस बैठक में सभी चार घटक दल मौजूद रहे. इस बार चुनाव में एनडीए में शामिल बीजेपी, जेडीयू, हम और वीआईपी के 125 विधायक चुने गए हैं.

*सरकार बनाने का दावा पेश किया*
एनडीए विधायक दल की बैठक में अपने नाम पर मुहर लगने के बाद नीतीश कुमार राजभवन पहुंचे. वहां नीतीश कुमार ने सरकार बनाने का दावा पेश किया. बताया जा रहा है कि कल ही नीतीश कुमार का शपथ ग्रहण हो जाएगा.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!