किशनगंज : महिला के साथ दुर्व्यवहार मामले में एक आरोपी गिरफ्तार
महिला थाना पुलिस ने दिघलबैंक थाना क्षेत्र के तुलसिया से की गिरफ्तारी

किशनगंज,18सितंबर(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, महिला के साथ दुर्व्यवहार और उसके पति की पिटाई मामले में महिला थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी बुधवार को महिला थानाध्यक्ष सुनीता कुमारी के नेतृत्व में की गई, जिसमें दिघलबैंक थाना पुलिस का सहयोग लिया गया।
पुलिस के अनुसार, 26 मार्च को तुलसिया गांव में एक महिला के पति के साथ कुछ लोगों ने मारपीट की थी। जब महिला अपने पति को बचाने पहुंची, तो उसके साथ भी दुर्व्यवहार किया गया था। उसी मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान कर ली गई है और उससे पूछताछ की जा रही है।
महिला थाना ने स्पष्ट किया है कि मामले की जांच आगे भी जारी रहेगी और अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।