अपराधकिशनगंजपुलिसबिहारब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : मोटरसाइकिल चोरी के आरोप में एक आरोपी को किया गया गिरफ्तार

पौआखाली थानाध्यक्ष के सहयोग से आरोपी मनोवर आलम को पकड़ा गया। उससे चोरी हुए गाड़ी के बारे में पूछने पर बताया गया की उक्त गाडी को सदर थाना क्षेत्र के सिंधिया में रखा गया है

किशनगंज, 06 अक्टूबर (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, जिला पुलिस कप्तान सागर कुमार के निर्देश पर पुलिस की टीम ने मोटरसाइकिल चोरी के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया आरोपी मनोवर आलम दिघलबैंक पदमपुर का रहने वाला है। एसपी सागर कुमार ने रविवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि 29 सितंबर को आवेदक मो. मकोम कम्हिया, गर्वनडांगा के द्वारा एक आवेदन दिया गया था। जिसमें इनके द्वारा बताया गया कि इनके घर के लोहे के गेट के जाली को काट कर इनका मोटरसाइकिल चोरी कर लिया गया है। जिसके आलोक में गर्वनडांगा थाना में मामला दर्ज करवाया गया। मामला दर्ज किए जाने के बाद पुलिस कांड के अनुसंधान में जुट गई। अनुसंधान के क्रम में सूचना मिली की उक्त मोटरसाईकिल को एक व्यक्ति के द्वारा लोहागाडा हाट में बेचा जाना था। इसके बाद पौआखाली थानाध्यक्ष के सहयोग से आरोपी मनोवर आलम को पकड़ा गया। उससे चोरी हुए गाड़ी के बारे में पूछने पर बताया गया की उक्त गाडी को सदर थाना क्षेत्र के सिंधिया में रखा गया है। सदर थाना के सहयोग से चोरी हुई उक्त मोटरसाईकिल को बरामद किया गया। इसके विरुद्ध बहादुरगंज व गर्वनडांगा थाने में आपराधिक मामले दर्ज हैं। टीम में गर्वनडांगा थानाध्यक्ष धनजी कुमार, पौआखाली थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार मिश्रा शामिल थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button