आज ही के दिन जगदीशपुर की किले को ब्रिटिश सैनिकों से मुक्त कराया था सेनापति मैकू कहार

कुंजबिहारी प्रसाद /आज पूरे बिहार में ही नहीं बल्कि देशभर में विजय उत्सव दिवस मनाया जा रहा है। आज ही के दिन 23 अप्रैल को बाबू वीर कुंवर सिंह के प्रधान सेनापति मैकू कहार (चंद्रवंशी) अपने दम पर लड़ते हुए अंग्रेजी हुकूमत के नीव हिला दिया था। वीर कुंवर सिंह के जी किले पर फिरंगियों ने कब्जा कर लिया था उसे ब्रिटिश सैनिकों के कब्जे से मुक्त कराया था। 22 अप्रैल को फिरंगियो के साथ लड़ते हुए वीर कुंवर सिंह गंगा नदी पार कर गए थे और उनकी एक हाथ में गोली लगी थी घायल अवस्था में थे। वीर कुंवर सिंह की प्राण तो बच गई थी पर उनके एक हाथ में गोली लग गई थी, उसी रात वीर योद्धा मैंकू कहार सैनिकों को एकत्रित मध्य रात्रि में फिरंगियों पर हमला कर दिया और लगातार लड़ाई लड़ते हुए प्रातः काल जगदीशपुर किले पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया था। ब्रिटिश सैनिकों से किले को मुक्त करने के बाद बंधक बनाकर रखी गई वीर कुंवर सिंह के घर की महिलाओं बहू बेटियों को सुरक्षित बचाते हुए आश्रय दिया था। आज हम इस वीर बाकुर में मैकू कहार उनकी वीरता के लिए याद करते हैं उन्हें नमन करते हैं।