ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

*प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेन्द्र प्रसाद को विद्यार्थी जीवन में परिक्षक ने “एकजामणी इज बेटर दैन एग्जामिनर” कॉंपी पर लिखा था*

जितेन्द्र कुमार सिन्हा-राजेंद्र प्रसाद ना सिर्फ देश के ही नहीं बल्कि बिहार के भी गौरव हैं। वह दुनिया के एकमात्र विद्यार्थी हैं जिनके परीक्षा कॉपी पर परीक्षक ने लिख दिया कि “एकजामणी इज बेटर दैन एग्जामिनर”। उन्होंने देश के विकास एवं नवनिर्माण में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। उक्त बातें कदमकुआ स्थित होटल कामधेनु में डॉ राजेन्द्र प्रसाद की जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में 03 दिसम्बर (शुक्रवार) को कदम के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष इ राजेंद्र कुमार ने कही।

उक्त अवसर पर कदम के प्रदेश अध्यक्ष सैयद सबिहउद्दीन अहमद शिफू ने कहा कि डॉ राजेन्द्र प्रसाद संविधान सभा के अध्यक्ष थे और उन्होंने संविधान के निर्माण में अपना अहम योगदान दिया। देश उनके योगदान को कभी भूल नहीं सकता है। उनके जैसी विभूतियां सदियों में एक पैदा होती है।

कदम के प्रदेश महासचिव भुट्टो खान, रीतेश कुमार बबलू, प्रदेश सचिव वरुण कुमार, शशि यादव, राजेश रमण, हलीम जाफर एवं शुभम कुमार उपस्थित थे।
———

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!