जिलाधिकारी पटना डॉ चंद्रशेखर सिंह ने टीकाकरण अभियान को गति प्रदान करने हेतु 18-44 आयु वर्ग के व्यक्तियों के लिए स्थापित 5 बृहद एवं विशेष टीकाकरण केंद्र का अधिकारियों की टीम के साथ निरीक्षण किया तथा लोगों से फीडबैक प्राप्त किया।

त्रिलोकी नाथ प्रसाद-इस क्रम में जिलाधिकारी ने ए एन कॉलेज पटना सेंट्रल स्कूल दानापुर कंकड़बाग शेखपुरा तथा रामदेव महतो सामुदायिक भवन पटना सिटी का निरीक्षण किया। उन्होंने टीकाकरण के लिए केंद्र पर अवस्थित प्रतीक्षालय टीकाकरण कक्ष , अवलोकन कक्ष सहित स्वास्थ्य कर्मियों की उपस्थिति, कोविड प्रोटोकॉल , बैनर पोस्टर बैठने की व्यवस्था साउंड सिस्टम आदि का निरीक्षण किया। उन्होंने संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी तथा जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी को टीकाकरण कार्य की नियमित रूप से प्रभावी मॉनिटरिंग करने तथा प्रतिदिन समीक्षा कर प्रगति लाने का निर्देश दिया। इस क्रम में जिलाधिकारी ने केंद्र पर उपस्थित लोगों से फीडबैक भी प्राप्त किया। लोगों ने केंद्र की व्यवस्था पर संतोष प्रकट किया। इन केंद्रों पर 18 वर्ष से लेकर 44 वर्ष तक के व्यक्ति टीकाकरण करा सकते हैं। इसके लिए लोगों को निबंधन के उपरांत निर्धारित स्लॉट तिथि एवं समय के अनुरूप ही केंद्र पर आने को कहा गया है ताकि केंद्र पर अनावश्यक भीड़ भाड़ की स्थिति पैदा ना हो। जिलाधिकारी के साथ अपर समाहर्ता सामान्य अनुमंडल पदाधिकारी दानापुर/ पटना सिटी /पटना सदर, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी सहित कई अन्य अधिकारी उपस्थित थे।