District Adminstrationकिशनगंजताजा खबरब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : बिहार दिवस के दूसरे दिन खगड़ा स्टेडियम में सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, बिहार दिवस-2023 के अवसर पर दूसरे दिन गुरुवार को सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ खगड़ा स्टेडियम में बिहार गीत के साथ डीएम श्रीकांत शास्त्री, जिला प्रशासन के समस्त पदाधिकारियों, आम नागरिकों और गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति में किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ जिले के विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा किया गया। सर्वप्रथम ओरिएंटल पब्लिक स्कूल द्वारा नृत्य कार्यक्रम उपस्थापित किया गया।

तत्पश्चात जिला कला जत्था साक्षरता, नृत्य कला मंदिर, जिला कला संघ, बालिका उच्च विद्यालय किशनगंज, आदर्श मध्य विद्यालय तुलसिया, दिघलबैंक, प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय सोंथा एवं अन्य विद्यालयों द्वारा शानदार कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। मंच संचालन राम प्यारे और प्रीति कुमारी ने किया। साथ ही, सांस्कृतिक कार्यक्रम में राज्य के अंदर के कलाकारों यथा भागलपुर से आए कलाकारों के सॉन्ग ग्रूप के द्वारा द्वारा एक से बढ़कर एक शानदार प्रदर्शन दिया गया। कार्यक्रम के अंत में आमंत्रित कलाकारों को जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री के निर्देशानुसार उप विकास आयुक्त मनन राम के द्वारा मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। बिहार दिवस समारोह में आयोजित विकास मेला में उत्कृष्ट प्रदर्शनी हेतु प्रथम तीन स्थान पर चुने गए विभाग को दूसरे और अंतिम दिन के कार्यक्रम समाप्ति पर ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। गौर करे कि सभी स्टॉल एक से बढ़कर एक थे। काफी आकर्षक और उत्साहवर्धक रहे, जो आम जन में चर्चा के केंद्र में थे। इस हेतु गठित ज्यूरी के द्वारा सूक्ष्मता से अवलोकन करते हुए प्रथम स्थान पर जिला कृषि विभाग, द्वितीय स्थान पर जिला ग्रामीण विकास विभाग और तृतीय स्थान पर जिला शिक्षा विभाग का चयन किया गया। मंच पर जिला कृषि पदाधिकारी ने प्रथम स्थान की ट्रॉफी, निर्देशक डीआरडीए और उनकी टीम ने द्वितीय स्थान की ट्रॉफी तथा जिला शिक्षा पदाधिकारी ने अपनी टीम के साथ तृतीय स्थान की ट्रॉफी प्राप्त किया। बिहार दिवस उत्सव 2023 के समापन के अवसर पर विकास मेला समेत पूरे कार्यक्रम के सफल आयोजन पर जिला कला एवम संस्कृति पदाधिकारी, रंजीत कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन किया। इस अवसर में भारी संख्या में जिला के आम जन, जन प्रतिनिधि, पदाधिकारी, कर्मी, सामाजिक कार्यकर्ता, पत्रकार बंधु, विद्यालय से छात्र-छात्राएँ एवं अन्य उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!