*भोजपुर:-उर्दू प्राथमिक विद्यालय, बड़ौरा, गड़हनी के निर्माण के सवाल पर विधायक ने शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के.के.पाठक को सौंपा पत्र।*

गुड्डू कुमार सिंह:-3 सितंबर 2023 तक स्कूल का निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ तो आरा-सासाराम स्टेट हाइवे के गड़हनी बाज़ार पर होगा सड़क पर स्कूल आंदोलन!–मनोज मंज़िल
विधायक मनोज मंज़िल ने कहा कि उर्दू प्राथमिक विद्यालय, बडौरा, प्रखंड-गडहनी, भोजपुर 1947 में स्थापित हुआ था, विगत 15 सालों से जर्जर और खंडहर हो चूका था, स्कूल के निर्माण के सवाल पर भाकपा-माले, छात्र संगठन आइसा और आरवाईए के नेतृत्व में ब्लॉक कैंपस में स्कूल आन्दोलन हुआ, वार्ता में अधिकारीयों ने स्कूल बनाने का वादा किया तब जाकर आन्दोलन समाप्त किया गया था। स्कूल निर्माण के सवाल पर मैंने कई बार विधानसभा में सवाल भी किया शिक्षा मंत्री से भी मिला, पूर्व अपर मुख्य सचिव से भी मिला, जिलाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी से कई बार मिला, जबाब में विभाग द्वारा स्कूल बनाने की बात भी कही गई लेकिन अभी तक स्कूल निर्माण की दिशा में कोई कार्रवाई नही की गई। स्कूल निर्माण कराना तो दूर की बात 14 अगस्त को स्कूल को ही विभाग द्वारा JCB से जमींदोज कर दिया गया और कहा गया की पंचायत सरकार भवन के गार्ड रूम में होगा स्कूल का संचालन और पढाई इसके विरोध में ग्रामीणों ने स्कूल के जमीन पर ही तिरपाल टांगकर अपने बच्चों की खुद ही पढाई शुरू की है। अभिभावकों ने 3 सितम्बर तक स्कूल निर्माण कार्य शुरू नहीं होने की दशा में 4 सितम्बर 23 से आरा-सासाराम स्टेट हाईवे के गड़हनी बाज़ार पर सड़क पर स्कूल आन्दोलन का निर्णय लिया है, इस क्षेत्र के जनप्रतिनिधि होने के नाते मैं जनता के साथ आन्दोलन में जाने को बाध्य हूँ ।