ब्रेकिंग न्यूज़राज्य
वहीं उपस्थित भारतीय सब लोग पार्टी के जिला अध्यक्ष सिंटू कुमार सिंह ने कहा शब्दों की ज्वाला जलाकर देश को जगाने वाले कलमकार राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर जी हिंदी के एक प्रमुख लेखक कवि व निबंधकार के रूप में आधुनिक युग के श्रेष्ठ वीर रस के कवि के रूप में स्थापित हैं।

त्रिलोकी नाथ प्रसाद :-दिनकर स्वतंत्रता पूर्व एक विद्रोही कवि के रूप में स्थापित हुए और स्वतंत्रता के बाद राष्ट्र कवि के नाम से जाने गए 1936 में गांधी जी ने ही उन्हें मैथिली काव्य मान ग्रंथ भेंट करते हुए राष्ट्रकवि का संबोधन दिया आज उन्हीं की जन्मभूमि बारदोली की धरती बेगूसराय में उनके नाम से एक विश्वविद्यालय नहीं एक स्वास्थ्य केंद्र नहीं एयरपोर्ट नहीं एक अनाथ आश्रम नहीं मैं सरकार से मांग करता हूं हमारे महान राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर जी के नाम से बेगूसराय में विश्वविद्यालय हो