
*अगिआंव विधानसभा के तीनों CHC में स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉक्टर हो नियुक्त–मनोज मंज़िल।..
*पेयजल संकट को देखते हुए अगिआंव विधानसभा क्षेत्र के तीनों प्रखंडों के लिए 1000 चापाकल का आवंटन दे सरकार!..
गुड्डू कुमार सिंह:-अगिआंव विधायक मनोज मंज़िल ने अगिआंव विधानसभा क्षेत्र एवं जिला अस्पतालों की समस्याओं को लेकर उपमुख्यमंत्री श्री तेजेस्वी यादव को सौंपा मांगपत्र । विधायक ने कहा कि अगिआंव विधानसभा के तीनों प्रखण्डों अगिआंव, गड़हनी और चरपोखरी में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हैं लेकिन किसी मे स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉक्टर नहीं है,सिजेरियन डिलीवरी की व्यवस्था नहीं है,डिजिटल एक्सरे,अल्ट्रासाउंड की व्यवस्था नहीं है,हड्डी टूटने पर प्लास्टर की व्यवस्था नहीं है और न ही सभी तरह के जांच की सुविधा है ।
IPHS के मानक के अनुसार डॉक्टर,चिकित्साकर्मी नहीं है। इन सब सुविधाओं को शुरू किया जाए।…
साथ ही सदर अस्पताल,आरा में ICU नहीं है इसे जल्द से जल्द शुरू किया जाए । अल्ट्रासाउंड भी मात्र 3 दिन ही खुला रहता है । गोली लगने पर इलाज की व्यवस्था नहीं है,निजी अस्पतालों में या पटना रेफर कर दिया जाता है । SNCU में बेड़ों की संख्या बढ़ाई जाए । विधायक ने अपने क्षेत्र में पेयजल संकट के मुद्दे को भी रखा,क्षेत्र की जनता गंभीर पेयजल संकट से गुजर रही है,कई गांव के चापाकल सुख गए हैं जनता त्राहिमाम कर रही है लगातार फोन आ रहे हैं । अगिआंव विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांव-गांव, टोलों-टोलों एवं सभी मांझी टोलों में चापाकल लगवाया जाए । अगिआंव विधानसभा के तीनों प्रखंडों के लिए 1000 चापाकल का आवंटन प्रदान करने के लिए सौंपा पत्र । क्षेत्र की जर्जर हो चुकी सड़कों के नवनिर्माण एवं कई नई सड़कों के निर्माण को भी सौंपा पत्र ।