लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती के मौके पर जद(यू0) मुख्यालय में पुष्पांजलि अर्पित की गई

त्रिलोकी नाथ प्रसाद-सम्पूर्ण क्रांति के जनक ‘‘लोकनायक’’ जयप्रकाश नारायण की जयंती के अवसर पर बुधवार को वीरचन्द पटेल मार्ग स्थित जद(यू0) मुख्यालय में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह माननीय सांसद श्री राजीव रंजन सिंह ‘‘ललन’’, प्रदेश अध्यक्ष श्री उमेश सिंह कुशवाहा, विधानपरिषद के माननीय सभापति श्री देवेश चंद्र ठाकुर, विधानसभा के माननीय उपाध्यक्ष श्री महेश्वर हजारी, बिहार सरकार के माननीय मंत्री श्री विजय कुमार चैधरी, माननीय ग्रामीण विकास मंत्री श्री श्रवण कुमार, माननीय उपभोक्ता व संरक्षण मंत्री श्रीमती लेसी सिंह, माननीय मद्य निषेध मंत्री श्री सुनील कुमार, लघु एवं जल संसधान मंत्री श्री जयंत राज, माननीय विधानपार्षद श्री संजय कुमार सिंह ‘‘गांधी जी’’, माननीय विधानपार्षद श्री रवींद्र प्रसाद सिंह सहित पार्टी के कई प्रमुख नेताओं ने लोकनायक जयप्रकाश नारायण के तैल्यचित्र पर पुष्प चढ़ाकर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस मौके बिहार सरकार की पूर्व मंत्री श्रीमती रंजू गीता, प्रदेश प्रवक्ता अभिषेक झा, प्रदेश प्रवक्ता सुश्री अनुप्रिया, प्रदेश महासचिव श्री अरुण कुमार सिंह, प्रदेश महासचिव श्री लोकप्रकाश सिंह, श्री छोटू सिंह, ई0 रामचरित्र प्रसाद, श्री मनोज कुमार सिंह, श्री आशिफ कमाल, श्री निखिल मंडल, श्री शत्रुध्न पसवान, श्री बंटी चद्रवंशी, श्री राहुल खंडेलवाल, श्री धीरज कुशवाहा, श्री राजीव रंजन पटेल, श्री प्रभात रंजन झा, श्री चन्दन पटेल, श्रीमती नूतन पासवान, श्रीमती खुशबू रानी, श्रीमती कंचनमाला चैधरी, श्रीमती मालती कुमारी, श्रीमती रेणु कुशवाहा, श्री सुरेंद्र यादव, श्री रणधीर यादव सहित सैकड़ो नेता एवं कार्यकत्र्ता भी उपस्थित रहे।