पीरो में सलाना उर्स पर करार शहिद के मजार पर की गई चादरपोशी….

त्रिलोकी नाथ प्रसाद –पीरो अनुमंडल अंतर्गत वार्ड नंबर 12 में करार शहिद बाबा के सालाना उर्स पर कमीटी द्वारा चादरपोशी की गयी। इससे पहले अहले सुबह गुसल मजार ए -मुबारक के बाद निसान पोसी, कुरान ख्वानी , गुसलखानी परचम कुशाई और फतिया का आयोजन हुआ।शाम में असर की नमाज के बाद मस्जिद से मुस्लिम समुदाय के लोग चादरपोशी के लिए निकले ।
जो मस्जिद से चलकर गॉव भ्रमण करते हुए करार शहीद के पवित्र मजार पर चादरपोशी की गयी।पवित्र मजार पर मन्नते मांगने के लिए देर शाम तक लोगों का तांता लगा रहा।नप के पूर्व पार्षद जसीम खाँ समेत सैकडों लोगों ने चादरपोशी की ।अकीदतमंदों ने मजार पर मत्था टेका व समाज व परिवार के अमन चैन की दुआए मांगी इस मौके पर अफरोज आलम उर्फ लडू खाँ ,गुलाम सरवर उर्फ दरोगा ,नेसार अहमद ,असगर खाँ,हारून शांह, धनु शांह ,मासूक शाह,मैना शांह,जोखन खाँ ,राजा पाडेय ,मोनू सिंह सहित सैकडों लोग चादर पोशी में शामील हुए।