ब्रेकिंग न्यूज़

पटना :-राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन 25 जनवरी को अधिवेशन भवन में होगा।

त्रिलोकी नाथ प्रसाद :-इस आयोजन के सफल एवं सुचारु संचालन हेतु जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक की गई तथा आवश्यक निर्देश दिया गया।

जिलाधिकारी ने समारोह में कोविड प्रोटोकॉल का पालन कराने तथा साफ सफाई की समुचित व्यवस्था कराने का निर्देश दिया । इसके तहत मास्क/ सैनिटाइजर का प्रयोग करने तथा सामाजिक दूरी का पालन कराने का निर्देश दिया .। सिविल सर्जन पटना को कार्यक्रम स्थल पर स्वास्थ्य कर्मियों की टीम की प्रतिनियुक्ति कर सैनिटाइजेशन एवं थर्मल स्क्रीनिंग की समुचित व्यवस्था कराने का निर्देश दिया।

इस अवसर पर नव पंजीकृत निर्वाचकों हेतु इपिक का वितरण किया जाएगा। इसके अतिरिक्त जागरूकता अभियान के तहत ईवीएम वीवीपट का प्रदर्शन कर लोगों को तकनीकी जानकारी प्रदान की जाएगी।

इस अवसर पर मगध महिला कॉलेज की निर्वाचक साक्षरता क्लब की छात्राओं द्वारा निर्वाचन से संबंधित गतिविधियों का प्रदर्शन किया जाएगा। कार्यक्रम की लाइव वेबकास्टिंग करने का निर्देश दिया गया है। समारोह में स्टेट आईकॉन एवं जिला आईकॉन भी भाग लेंगे। जिला आइकॉन के रूप में सुश्री शमा परवीन ,कबड्डी खिलाड़ी हैं।

कार्यक्रम के शांतिपूर्ण आयोजन तथा विधि व्यवस्था संधारण हेतु पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारी पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश दिया गया है।

बैठक में उप विकास आयुक्तश्री रिची पांडेय, अपर समाहर्ता राजस्व श्री राजीव श्रीवास्तव अपर समाहर्ता सामान्य श्री विनायक मिश्रा, निर्वाचन विभाग बिहार के प्रतिनिधि श्री अशोक प्रियदर्शी, सहित कई अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!