ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा पांच दिवसीय चित्र प्रदर्शनी का आयोजन 31 अक्टूबर, 2021 को राज्यपाल फागू चौहान करेंगे उद्घाटन

त्रिलोकी नाथ प्रसाद:-सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के रीजनल आउटरीच ब्यूरो, पटना के द्वारा “सरदार बल्लभ भाई पटेल जयन्ती”, राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर पटना के गाँधी मैदान में पांच दिवसीय (31 अक्टूबर से 04 नवंबर, 2021) चित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। चित्र प्रदर्शनी का उदघाटन मुख्य अतिथि बिहार के राज्यपाल फागू चौहान करेंगे। मौके पर अति विशिष्ट अतिथि के तौर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री और सांसद रामकृपाल यादव तथा बिहार सरकार के पथ निर्माण मंत्री नितीन नवीन मौजूद रहेंगे।
पटेल जयंती पर आयोजित चित्र प्रदर्शनी के अलावे डिजिटल प्रदर्शनी भी होगी। इस दौरान सरदार पटेल पर आधारित वृत-चित्र (डॉक्यूमेंट्री) दिखाई जाएगी। साथ ही कार्यक्रम स्थल पर इंडियन ऑयल (आईओसीएल), डाक विभाग, खादी ग्राम उद्योग आयोग, प्रकाशन विभाग, वस्त्र मंत्रालय के हस्त शिल्प सेवा केंद्र, एसएसबी, बिहार राज्य स्वास्थ्य समिति और आईडीबीआई बैंक के द्वारा स्टॉल भी लगाया जाएगा। बिहार राज्य स्वास्थ्य समिति के स्टॉल पर प्रतिदिन कोरोना का टीका दिया जाएगा।
इस प्रदर्शनी का मुख्य उद्देश्य भारत रत्न लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल के जीवन, आदर्शों, संदेशों और सपनों को आम जन तक ले जाना है। इस पांच दिवसीय आयोजन के दौरान चित्र प्रदर्शनी, पुस्तक प्रदर्शनी, सांस्कृतिक कार्यक्रम, रैली, परिचर्चा, संगोष्ठी, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, चित्रांकन प्रतियोगिता, स्वच्छता श्रम दान, वृक्षारोपण समेत अन्य कई कार्यक्रम भी होंगे।
***

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!