लोकसभा आम निर्वाचन, 2024 के अवसर पर 30-पटना साहिब लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र एवं 31-पाटलिपुत्र लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए ईवीएम का आज पूरक प्रथम रैण्डमाइजेशन किया गया।

पटना डेस्क / पटना समाहरणालय अवस्थित एनआईसी में जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी, पटना श्री शीर्षत कपिल अशोक, मान्यता-प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों तथा सहायक निर्वाची पदाधिकारियों की उपस्थिति में यह किया गया। रैंडमाइजेशन ईएमएस सॉफ्टवेयर के माध्यम से भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित मानकों एवं विधियों के अनुसार किया गया।
विदित हो कि नामांकन एवं अभ्यर्थिता वापसी के पश्चात 30-पटना साहिब लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र एवं 31-पाटलिपुत्र लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में मतदान केन्द्रों की कुल संख्या 4,290 एवं अभ्यर्थियों की संख्या क्रमशः 17 एवं 22 है है। प्रत्येक मतदान केन्द्र पर 02 बैलेट यूनिट प्रयुक्त होगा। रिजर्व सहित आवश्यक बीयू की संख्या 10,284 है। दिनांक 12 अप्रैल, 2024 को प्रथम रैण्डमाइजेशन में 01 बैलेट यूनिट, 01 कंट्रोल यूनिट तथा 01 वीवीपैट के आधार पर 5,142 ईवीएम आवंटित किया गया था। वर्तमान स्थिति में पर्याप्त संख्या में बैलेट यूनिट उपलब्ध कराने हेतु ईवीएम का आज पूरक प्रथम रैण्डमाइजेशन किया गया। कुल आवंटित बीयू की संख्या 10,284 है।
इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, निर्वाची पदाधिकारी, पाटलिपुत्र लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र, वरीय नोडल पदाधिकारी ईवीएम/वीवीपैट कोषांग, जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी, आई.टी मैनेजर एवं अन्य भी उपस्थित थे।