किशनगंज : स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर व्यवहार न्यायालय, परिसर में जिला जज ने न्यायिक पदाधिकारियों, अधिवक्ताओं, न्यायिक कर्मचारियों एवं अर्धविधिक स्वयं सेवकों की उपस्थिति में राष्ट्रीय ध्वजारोहन किया।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, दिनांक 15.08.2021 को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर व्यवहार न्यायालय, किशनगंज में श्री मनोज कुमार-1 जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह-अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार, किशनगंज द्वारा न्यायिक पदाधिकारियों, अधिवक्ताओं, न्यायिक कर्मचारियों एवं अर्धविधिक स्वयं सेवकों वगैरह की उपस्थिति में राष्ट्रीय ध्वजारोहन किया गया। राष्ट्रीय गान के बाद इस अवसर पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, किशनगंज ने संदेश में यह दर्शाया कि हमलोंगों को पढ़कर तथ्यों को समझकर उसका प्रयोग अपने कर्तव्य में करना चाहिए और वर्तमान स्थिति में जबकि कोरोना संक्रमण के कारण कार्य-प्रणाली में महत्वपूर्ण परिवर्तन हो रहे हैं तब हमें अपने स्वास्थ्य और कर्त्तव्य के बीच संतुलन बनाकर चलना है, साथ ही नैतिकता और मानवता को भी ध्यान में रखना है और न्याय के उद्देश्य को सफल बनाना हैं। अपने न्याय संदेश में जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने सुख दुःख मिश्रित जीवन दर्शन का यह सूत्र दर्शाया की सुख में भी हमें संतुलित रहना है घमंड नहीं करना है और दुःख में हमें अपनी क्षमता व संसाधनों का समुचित उपयोग हेतु क्षति नियंत्रण प्रबंधन पर ध्यान देना है। इसका सरल स्मरणीय संक्षिप्त रूप D.C.M. है। जहां D ka तात्पर्य Damage, C का Control और M का Management है। अंत में उन्होंने स्वतंत्रता दिवस का शुभ कामना देते हुए सबके उन्नति की कामना की। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ‘विधिक सभ्यता की ओर बढ़ते कदम’ कार्यक्रम में नवचयनित अर्ध-विधिक स्वयं सेवकों श्री राजेश कुमार शर्मा, मो सलमान, श्रीमती जोशना पॉल, सुश्री नेहा कुमारी, सुश्री निशा कुमारी, सुश्री पूर्णिमा कुमारी, सुश्री नमिता सिन्हा एवं सुश्री चांदनी पाण्डेय द्वारा बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम एवं दहेज प्रतिषेध अधिनियम के संदर्भ में जागरूकता हेतु नुक्कर-नाटक की प्रस्तुती की गयी। अर्धविधिक स्वयं सेवक श्रीमती पूर्णिमा कुमारी ने प्राथमिक उपचार, सुश्री सोना दास ने गवाह सुरक्षा योजना और अर्ध विधिक स्वयं सेवक श्री कमलेश कुमार साह ने मुफ्त विधिक सेवा के प्रावधानों साथ ही राष्ट्रीय लोक अदालत, जो दिनांक 11.09.2021 को व्यवहार न्यायालय, किशनगंज परिसर में आयोजित होना है, के संदर्भ में प्रचार-प्रसार हेतु जानकारी दिया। न्यायिक पदाधिकारीगण श्री आशुतोष पाण्डेय, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वितीय, किशनगंज श्री जीतेंद्र कुमार-1, अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम, किशनगंज , श्री सुभाष चंद द्विवेदी, अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी तृतीय, किशनगंज श्री डी० के०, पाण्डेय, न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी, किशनगंज, श्री एस०एन० साह, न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी, किशनगंज श्री संदीप साहिल, प्रोबेशनरी सिविल जज (जूनियर डिवीज़न), किशनगंज, श्री रोहित कुमार, प्रोबेशनरी सिविल जज (जूनियर डिवीज़न) किशनगंज उपस्थित थे।