किशनगंज : गांधी जयंती पर जिला शतरंज संघ द्वारा एक नि:शुल्क ऑनलाइन शतरंज प्रतियोगिता का किया आयोजन, युवराज बने चैंपियन।
विजेता खिलाड़ियों को संघ द्वारा पुरस्कृत किया गया।
किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जन्मदिन के उपलक्ष्य पर 2 अक्टूबर को जिला शतरंज संघ द्वारा अपने जिले के जूनियर बालक बालिकाओं के बीच एक नि:शुल्क ऑनलाइन शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें कई खिलाड़ियों ने भाग लिया। संघ के मानद महासचिव शंकर नारायण दत्ता एवं वरीय संयुक्त सचिव सह आयोजन सचिव कमल कर्मकार ने जानकारी देते हुए बताया कि इस प्रतियोगिता में लालू कुमार साह व श्रीमती रूही साह के पुत्र युवराज साह चैंपियन बने। वही पवित्र जैन, जयब्रत दत्ता, सुरोनोय दास, रित्विक मजूमदार, रूशिल झा, समर्थ मित्तल, भव्या निधि, जागरव महेश्वरी, मंदरिता दत्ता, दिव्यांशी, आराध्या सिंह, दिव्यांशु दीप, मनीष कुमार एवं अन्य क्रमशः इनके पीछे-पीछे जगह बनाई। विजेता खिलाड़ियों को संघ द्वारा पुरस्कृत किया गया। संघ के उपाध्यक्षगण यथा रवि राय, अपूर्व कुंडू, डॉ. शेखर जालान, श्रीमती मंजू देवी दूगर, डॉ. नवाज हसन, श्रीमती कमलिका चक्रवर्ती, शुभाशीष आचार्य, संयुक्त सचिव अभिषेक कुमार, कार्यालय सचिव बापी चंद्र बनीक सहित दर्जनों पदाधिकारियों ने विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी तथा शेष खिलाड़ियों को आगे बढ़ने हेतु प्रेरित किया।