खरीफ मौसम, 2024-25 के अवसर पर अगहनी धान फसल कटनी प्रयोग का निरीक्षण जहानाबाद सदर प्रखंड के नौरू पंचायत अंतर्गत डोहिया गॉव में किया गया…
वेंकटेश कुमार/जिला पदाधिकारी श्रीमती अलंकृता पांडे के निर्देशानुसार आज दिनांक 13.11.2024 को श्रीमती रश्मि, उप निदेशक, अर्थ एवं सांख्यिकी निदेशालय, बिहार, पटना के द्वारा बिहार राज्य फसल सहायता योजनान्तर्गत खरीफ मौसम वर्ष 2024-25 के अगहनी धान फसल कटनी प्रयोग का निरीक्षण जहानाबाद प्रखंड अंतर्गत नौरू पंचायत के ग्राम डोहिया (थाना सं0 338), खसरा सं0 2, किसान श्री धनंजय कुमार के खेत में तथा मखदुमपुर प्रखंड अंतर्गत कोहरा पंचायत के ग्राम देवकुली (थाना सं0 313), खसरा सं0 71, श्री गोपाल प्रसाद के खेत में किया गया।
सांख्यिकी के SSS Sampling पद्धति से 10X5 मीटर के क्षेत्रफल में क्रमशः GCES App एवं CCE App के अंतर्गत किये गये फसल कटनी प्रयोग में कुल हरा दाना वजन क्रमशः 30 किलो 630 ग्राम तथा 31 किलो 410 ग्राम प्राप्त हुआ।
उक्त उपज दर के आधार पर भारत सरकार एवं बिहार सरकार के द्वारा खाद्य योजना से संबंधित नीति तैयार की जाती है। साथ ही उपज दर बढ़ाने हेतु नये-नये वैज्ञानिक एवं तकनीकि विधि का सृजन किया जाता है।
उक्त फसल कटनी प्रयोग क्रमशः श्री रवि कुमार, प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी, जहानाबाद एवं श्री नरेन्द्र कुमार, सहायक सांख्यिकी पदाधिकारी, मखदुमपुर द्वारा किया गया जिसमें श्री पवन कुमार जिला सांख्यिकी पदाधिकारी, श्री सतीश कुमार एवं शशिधर कुमार सिन्हा, सहायक सांख्यिकी पदाधिकारी एवं श्री मनोज कुमार, किसान सलाहकार के साथ जिला तथा प्रखंड के अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी भी उपस्थित थे।