ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

गाॅधी जयन्ती” एवं “आजादी का अमृत महोत्सव” के अवसर पर सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय का 02 अक्टूबर से पटना में तीन दिवसीय कार्यक्रम

त्रिलोकी नाथ प्रसाद:-01 अक्टूबर को सांसद रामकृपाल यादव पटना के गांधी मैदान से फिट इंडिया फ्रीडम रन 2.0 को हरी झंडी दिखायेंगे रीजनल आउटरीच ब्यूरो, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार, पटना के द्वारा “गाॅधी जयन्ती” एवं “आजादी का अमृत महोत्सव” के अवसर पर 02 से 04 अक्टूबर’ 2021 तक बहुउद्देशीय सांस्कृतिक परिसर, बिहार ललित कला अकादमी, फ्रेजर रोड, पटना में महात्मा गांधी के जीवन एवं “आजादी का अमृत महोत्सव” पर फोटो प्रदर्शनी व अन्य कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।

इन तीन दिनों के दौरान चित्र प्रदर्शनी, पुस्तक प्रदर्शनी, सांस्कृतिक कार्यक्रम, रैली, परिचर्चा, संगोष्ठी, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, चित्रांकन प्रतियोगिता, फिट इंडिया फ्रीडम रन 2.0, स्वच्छता श्रमदान, वृक्षारोपण, समेत कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा।

01 अक्टूबर को सांसद रामकृपाल यादव पटना के गांधी मैदान से फिट इंडिया फ्रीडम रन 2.0 को हरी झंडी दिखायेंगे। इस फ्रीडम रन में सीआरपीएफ, सशस्त्र सीमा बल, एनसीसी, नेहरू युवा केंद्र व एनएसएस के प्रतिभागियों सहित सूचना प्रसारण मंत्रालय के पटना स्थित कार्यालयों के अधिकारी व कर्मचारी हिस्सा लेंगे।

इस त्रिदिवसीय कार्यक्रम का उद्देश्य गांधीजी के जीवन, आचरण, संदेशों, सपनों और आदर्शों को आमजन तक ले जाना है। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न क्रिया-कलापों के जरिए स्वच्छता, खादी, श्रम का महत्व, अंत्योदय, स्वावलंबन, स्वदेशी, सत्याग्रह तथा सत्य-अहिंसा का संदेश दिया जाएगा।

***

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!