किशनगंज : भाजपा प्रत्याशी स्वीटी सिंह के पक्ष में चुनाव प्रचार करने के दौरान प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल के वायरल वीडियो मामले में टाउन थाना में आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज..

एसडीएम के निर्देश पर सीओ के लिखित शिकायत पर प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल और प्रत्याशी स्वीटी सिंह के विरुद्ध कांड संख्या 511/19 दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय कुमार जायसवाल ने त्रिलोक चंद जैन की आवास में बीजेपी प्रत्याशी स्वीटी सिंह के समर्थन में किशनगंज शहर के व्यापारियों को संबोधित करते हुए दिनांक-17.10. 2019 को उन्होंने कहा कि सभी व्यपारी अपने स्टाप को पांच पांच सौ रुपए का (चंदा) कर के दे और सुबह 7 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक मतदान केंद्र में मौजुद रहे और अपने प्रत्यासी को अपने पक्ष में वोट डलवाये।उन्होंने कहा कि अगर आप लोग अन्य जगहे के लोगो का वोटर लिस्ट में नाम चढ़वाएं है, और फ़र्ज़ी है तो कृपया कर उनका भी वोट ज्यादा से ज्यादा करवाए।ताकी बीजेपी का वोट परसेंट ज्यादा से ज्यादा बढ़े।बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष का इस तरह के मामले का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।आपको बताते चलें कि भाजपा प्रत्याशी स्वीटी सिंह के पक्ष में चुनाव प्रचार करने के दौरान प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल के वायरल वीडियो मामले में टाउन थाना में आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज कर लिया गया है।एसडीएम के निर्देश पर सीओ के लिखित शिकायत पर प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल और प्रत्याशी स्वीटी सिंह के विरुद्ध कांड संख्या 511/19 दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।एसडीएम ने बताया कि प्रथम दृष्टि मामला आचार संहिता उल्लंघन का प्रतीत होता है।पुलिस मामले की जांच कर रही है।जांच में दोषी पाए जाने वालों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं के तहत कार्रवाई की जाएगी।बताते चलें कि सोशल मीडिया में इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।जिसमें शहर के एक व्यापारी के आवास में आयोजित बैठक के दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष संजय कुमार जयसवाल ने भाजपा प्रत्याशी स्वीटी सिंह के समर्थन में किशनगंज शहर के व्यापारियों को संबोधित करते हुये कहा कि सभी व्यपारी अपने कर्मियों को पांच-पांच सौ रुपए देकर भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में सुबह 7 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक मतदान केंद्रों पर मौजूद रहने के लिए कहें।यह कहते हुए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि इसे आप लोग हमारी मदद के नजरिए से भी देख सकते हैं।