ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : छत्रपति शिवाजी महाराज की 392वीं जयन्ती के अवसर पर नि:शुल्क चिकित्सा जांच शिविर का खगड़ा में किया गया आयोजन।

किशनगज/धर्मेन्द्र सिंह, छत्रपति शिवाजी महाराज की 392वीं जयन्ती के अवसर वीर शिवाजी सेना द्वारा नि:शुल्क चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन शनिवार खगड़ा मछमारा मे किया गया जिसमे 350 मरीजों की निशुल्क चिकित्सा परामर्श व जांच की गयी सर्वप्रथम शिविर का उद्घाटन SDM शाहनवाज अहमद नियाजी एवं रेड क्रॉस सचिव मिक्की साहा के द्वारा दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया किया गया। डॉ शालिनी प्रसाद स्त्री रोग विशेषज्ञ, डॉ मनोज अग्रवाल नेत्र रोग विशेषज्ञ, डॉ सौरभ आनंद नस एव हड्डी रोग विशेषज्ञ, डॉ निरंजन शरण शिशु रोग विशेषज्ञ, डॉ शेखर जलान मुँह एवं दाँत रोग विशेषज्ञ, डॉ रवि रंजन कुमार स्किन रोग विशेषज्ञ ने अपनी सेवा दी, अनुमंडल पदाधिकारी किशनगंज ने शिविर की सरहना करते हुए सभी डॉक्टर्स को सम्मानित किया व वीर शिवाजी सेना के सदस्यों को शिविर के सफल आयोजन के धन्यवाद कहा कि वीर शिवाजी सेना लगातार ही समाज के हर क्षेत्र में बेहतरीन कार्य कर रही है हम सभी हमेसा ही ऐसे सामजिक कार्यकर्ताओं के अच्छे कार्यो की प्रसंसा भी करते हैं वीर शिवाजी के अध्यक्ष सुमित साहा के बताया कि शिवाजी महाराज जयन्ती के अवसर पर निशुल्क मेडिकल कैंप का लाभ 350 से अधिक लोगो ने लिया और सभी डॉक्टर भी अपना बहमूल्य समय देकर सेवा दी। शिविर को सफल बनाने मे वीर शिवाजी सेना के संघटन मंत्री छोटू कुमार राहुल दीपक पवन आदि सक्रिय दिखे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!