राजस्थान सरकार की तर्ज पर यूक्रेन में फंसे बिहार वासियों की भी मदद करें राज्य सरकार : राजेश राठौड़

त्रिलोकी नाथ प्रसाद :-यूक्रेन और रूस के बीच शुरू हुए युद्ध के कारण खराब हुए हालात के दौरान विदेश मंत्रालय की एडवाइजरी के बाद निजी खर्च से वतन वापस आने वाले राजस्थानियों के टिकट की राशि का पुनर्भरण राजस्थान के मुख्यमंत्री ने राज्य सरकार के माध्यम से करने की घोषणा की है। इस मुद्दे पर बिहार कांग्रेस के मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़ ने मांग की है कि बिहार के मुख्यमंत्री को भी मानवीय आधार पर यूक्रेन में फंसे बिहारवासियों की मदद करने को आगे आना चाहिए।
बिहार कांग्रेस के मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़ ने कहा कि यूक्रेन में ज्यादातर मेडिकल स्टूडेंट हैं जो भारत में निजी मेडिकल कॉलेज में पढ़ने का भार नहीं उठा पाते और ऐसे छात्र मध्यम वर्ग परिवारों से ज्यादा हैं। ऐसे छात्रों और मेहनतकश आम बिहार वासियों के हितों का ध्यान रखते हुए उनकी मदद को लेकर मानवीय आधार पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को आगे बढ़कर मदद करनी चाहिए और उनके
सुरक्षित वतन वापसी की व्यवस्था करके उनके यात्रा खर्च का वहन राज्य सरकार को करनी चाहिए, जिसको लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अविलंब उनकी यात्रा का पुनर्भरण करने की घोषणा करनी चाहिए।