योजनाओं में बिचौलियागिरी हुई तो पदाधिकारी पर होगी कारवाई।।..

हरिओम प्रसाद: – लातेहार उपायुक्त जिशान कमर ने सोमवार को अपने कार्यालय की बैठक में आयोजित बैठक में कृषि, सहकारिता और मत्स्य विभाग के साथ संचालित योजनाओं की समीक्षा की। इस दौरान उन्होने जरूरतमंदों को योजनाओं का लाभ देने का निर्देश दिया। उन्होने कहा कि योजनाओं में बिचौलियागिरी की सूचना मिली तो संबंधित पदाधिकारी या कर्मी पर कार्रवाई की जाएगी। किसानों को निर्धारित मूल्य में खाद उपलब्ध कराने और खाद के लाइसेंसधारी दुकानदारों की जांच करने और रिर्पोट सौंपने का निर्देश दिया गया है। सहकारिता विभाग की समीक्षा के दौरान उन्होनेम्पस के माध्यम से किसानों की धान खरीद की जानकारी ली।बैठक में उप विकास आयुक्त सुरेन्द्र कुमार वर्मा, जिला कृषि पदाधिकारी रामा शंकर प्रसाद, जिला सहकारिता पदाधिकारी अजय श्रीवास्तव, जिला मस्त्य पदाधिकारी सीमा कुमारी, आत्मा परियोजना के उपप्रधान सप्तमी झा व बलबीर सिंह सहित कई पदाधिकारी उपस्थित थे।