सचिव कृषि विभाग श्री संजय कुमार अग्रवाल के निर्देश पर कृषि विभाग के वरीय पदाधिकारियों ने किया विभिन्न जिलों का निरीक्षण।

त्रिलोकी नाथ प्रसाद –अल्प वर्षा की स्थिति को देखते हुए किसानों को हर संभव सहायता उपलब्ध कराने के लिए सचिव कृषि विभाग ने प्रमंडल वार कृषि विभाग के वरीय पदाधिकारियों की तैनाती की है।
जिसमें प्रत्येक प्रमंडल में राज्य स्तर से एक वरीय पदाधिकारी दिए गए हैं , जो क्षेत्र में जाकर के वहां किसानों को दी जा रही विभिन्न सुविधा का निरीक्षण कर रहे हैं ।
साथ ही विभिन्न फसलों के कवरेज की क्या स्थिति है, डीजल अनुदान की क्या स्थिति है , विद्युत की क्या स्थिति है एवं नलकूप से सिंचाई की क्या स्थिति है इसके बारे में भी प्रतिवेदन देने का निर्देश दिया गया है ।
किसानों से बातचीत कर स्थानीय समस्या का पता लगाने एवं समाधान का निर्देश दिया गया है।
सचिव कृषि विभाग के निर्देश के आलोक में यह पदाधिकारी प्रत्येक सप्ताह में एक से दो बार अपने अपने क्षेत्र में जाएंगे ।
संयुक्त सचिव , कृषि विभाग श्री संजय कुमार सिंह एवं संयुक्त निदेशक (शस्य ) पटना प्रमंडल श्री संतोष कुमार उत्तम द्वारा भोजपुर जिले के विभिन्न प्रखंडो में विभागीय योजनाओं यथा डीजल अनुदान, आच्छादन आदि की समीक्षा की गई एवं प्रखंडो का भ्रमण किया गया। कम आच्छादन वाले विभिन्न प्रखंडो में किसानो से भी मिलकर जानकारी ली गई। सभी कर्मी को निदेशित किया गया की आवेदन का निष्पादन 24 घंटे के अंदर करना है। निरिक्षण क्रम में जिला कृषि पदाधिकारी सहित सभी स्तर के पदाधिकारी मौजूद थे।
श्री शैलेन्द्र कुमार ,संयुक्त सचिव, कृषि विभाग पटना द्वारा सारण जिला के मढ़ौरा अनुमंडल अंतर्गत इसुआपुर प्रखंड का निरीक्षण एवं डीजल अनुदान, फसल आच्छादन आदि का समीक्षा किया गया |बैठक मे संयुक्त निदेशक (शष्य) सारण प्रमंडल ,जिला कृषि पदाधिकारी सारण,अनुमंडल कृषि पदाधिकारी मढ़ौरा ,प्रखंड कृषि पदाधिकारी, सभी कृषि समन्वयक एवं एटीएम/बीटीएम उपस्थित रहे |
श्री शंकर कुमार चौधरी, निदेशक बसोका भागलपुर जिला के जगदीशपुर प्रखंड में कतरनी धान का जायज़ा लिया और जगदीशपुर और गोराडीह प्रखंड में भूमि संरक्षण द्वारा बनाने गए चेक डैम से आच्छादित क्षेत्र में धन रोपनी का निरीक्षण किया तथा किसानों से कम पानी वाले फसलों को लगाने का सलाह दिया।
श्री आभांशु सी o जैन, निदेशक बामेती समस्तीपुर के रोसरा, सिघिया और तेजपुर प्रखंड में धान रोपनी का निरीक्षण किया गया।
उप निदेशक (प्रशासन) श्री मुकेश अग्रवाल द्वारा सहरसा जिला में संयुक्त निदेशक (शस्य ), जिला कृषि पदाधिकारी, अनुमंडल कृषि पदाधिकारी तथा सभी प्रखंड कृषि पदाधिकारी तथा कृषि समन्वयक बैठक कर आवश्यक निर्देश दिया गया।
श्री बेंकेटेश सिंह, निदेशक भूमि सरंक्षण द्वारा लखीसराय जिला के लखीसराय प्रखंड में आच्छादन का अवलोकन किया गया तथा प्रखंड कृषि पदाधिकारी और कृषि समन्वयक को बिहान ऐप पर प्रतिदिन आच्छादन के सही आंकड़े अपलोड कराने का निदेश दिया गया।