अपराधताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

पुर्णिया : SP के निर्देश पर तीन थाने की पुलिस ने ताबड़तोड़ की छापेमारी शराब व गांजा जब्त..

पुर्णिया पुलिस की महत्वपूर्ण उपलब्धि

बरामदगी

  • 1. McDowell Whisky-45(बोतल)x375ml=16. 875 लीटर।
  • 2. Royal Stag Whisky-38(बोतल)x750ml=2. 500 लीटर।
  • 3. Royal Stag Whisky-97(बोतल)x375ml= 36. 375 लीटर।
  • 4. Imperial Blue Whisky-110(बोतल)x375ml= 41.250 लीटर।
  • 5. एक टेंपो रजिस्ट्रेशन नंबर-BR11T 5200

पूर्णियाँ/धर्मेन्द्र सिंह, शराब एवं नशीले पदार्थों के विरुद्व पुर्णिया पुलिस का लगातार अभियान जारी है। पुलिस कप्तान श्री दया शंकर के निर्देश पर लगातार वाहन चेकिंग अभियान चालू है। पुर्णिया पुलिस ने लगातार कई थाना क्षेत्र में शराब और गांजा बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई की है।आपको बताते चलें कि के०हाट थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गिरजा चौक पर अभियुक्त बहरी गूंगी पति-स्व० लुखो शर्मा के घर से गृजा चौक के पास 5.4 लीटर अवैध विदेशी शराब एवं 5 लीटर देसी शराब बरामद किया गया है। वहीं के० हाट थाना अंतर्गत दूसरी घटना में अभियुक्त दीपक शर्मा उर्फ़ बहरा पिता-स्वर्गीय बनारसी शर्मा साकिन-गिरजा चौक थाना-के० हाट जिला-पूर्णिया के घर से पुलिस द्वारा छापामारी करते हुए 700 ग्राम गांजा बरामद किया गया है। अभियुक्त भागने में सफल रहा।वहीं दूसरी तरफ रौटा थाना पुलिस ने रात्रि गश्ती के दौरान रौटा थाना अंतर्गत ग्राम शीशाबाड़ी से एक टाटा सफारी गाड़ी रजिस्ट्रेशन नंबर-BR 11C 7829 से कुल-234 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया है। पुलिस को देखकर चालक भागने में सफल रहा। बायसी थाना पुलिस ने भी शराब तस्करों के विरुद्ध कार्यवाई की है। गस्ती के क्रम में संदेह के आधार पर बायसी चौक स्थित एनएच 31 पर दालकोला की ओर से आ रही एक टेंपो रजिस्ट्रेशन नंबर-BR11 T 5200 को रोक कर तलाशी ली गई। तलाशी के क्रम में उक्त वाहन से कुल 123 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया। इस मामले में रविंद्र हवलदार पिता-गोपाल मंडल साकिन-गढ़बनेली थाना-कसबा जिला-पूर्णिया को अवैध विदेशी/देसी शराब एवं वाहन को जब्त करते हुए, गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेजने की कार्रवाई की जा रही है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!