Uncategorized

मुजफ्फरपुर : रेल एसपी के निर्देश पर नशाखुरानी गिरोह से बचाव हेतु रेल यात्रियों में चलाया गया जागरूकता अभियान।

महासमकालीन अभियान के दौरान 78.865ली० विदेशी शराब, दो मोबाईल, छह गिरफ्तारी सहित कुर्की का किया गया निष्पादन।मुजफ्फरपुर/धर्मेन्द्र सिंह, होली पर्व के अवसर पर रेल यात्रियों की सुरक्षा व्यवस्था हेतु इस रेल क्षेत्र के सीमावर्ती रेलवे स्टेशन यथा गोरखपुर, बलिया (यू०पी०) एवं बरौनी रेलवे स्टेशनों पर रेल पुलिस मुजफ्फरपुर के द्वारा नशाखुरानी गिरोह से बचाव हेतु रेल यात्रियों में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।रेल एसपी डॉ कुमार अशीष ने बताया कि बिहार पुलिस मुख्यालय (मद्यनिषेध प्रभाग) के निर्देशानुसार होली पर्व-2023 के अवसर पर शराब के सेवन, निर्माण, बिक्री, भंडारण एवं परिवहन रोक-थाम हेतु 27 फरवरी से 10 मार्च तक बारह दिनों का महासमकालीन अभियान चलाकर शराब माफिया, धंधेबाज के विरुद्ध सतत् निगरानी छपामारी कर अधिकाधिक शराब बरामदगी एवं गिरफ्तारी हेतु इस रेल क्षेत्रान्तर्गत महासमकालीन अभियान चलाया जा रहा है तथा रेल मार्गरक्षी दल की जाँच नियमित रूप से किया जा रहा है। एसपी डॉ अशीष ने बताया कि इस महासमकालीन अभियान के दौरान विदेशी शराब-78.865 लीटर मोबाईल-02 अद्द एवं कांडो में गिरफ्तारी 06 सहित कुर्की निष्पादन-01 है।

Related Articles

Back to top button