अपराधताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

मोतिहारी : एसपी के निर्देश पर हत्या के आरोपी समेत विभिन्न कांडो मे 28 अभियुक्तों की हुई गिरफ्तारी..

मोतिहारी/धर्मेन्द्र सिंह, जिला पुलिस की ओर से अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत विभिन्न थानों से कुल 28 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है।जिसमे 04 हत्या, 02 लूट, 01 एस.सी./एस.टी. अधिनियम, 04 चोरी, एवं 07 हत्या का प्रयास के कांड के अभियुक्त शामिल है। इस आशय की जानकारी बुधवार को देते हुए मोतिहारी एसपी डा. कुमार आशीष ने बताया कि जिले मे अपराधियों के विरूद्ध लगातार की जा रही छापेमारी के दौरान 28 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार किये गये है। इसमें विभिन्न मामले दर्ज है। उन्होने बताया कि जिले मे एंटी लीकर टास्क फ़ोर्स द्वारा छतौनी, छौङादानो, पिपरा, बंजरिया, फेनहारा, घोङासहन एवं दरपा थाना क्षेत्र अंतर्गत संयुक्त सघन छापामारी अभियान चलाया गया।जिसमे 20 लीटर विदेशी शराब, 32.6 लीटर देशी शराब को जप्त किया गया है एवं 1000 लीटर अद्धर्निर्मित शराब/पाश को घटनास्थल पर ही विनष्ट किया गया है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!