किशनगंजब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : कुलपति के निर्देश पर नेहरू कॉलेज के प्रिंसिपल ने मारवाड़ी कॉलेज का किया औचक निरीक्षण

किताबों की सूची व छात्रों को पुस्तक निर्गत किए जाने वाले रजिस्टर को भी चेक किया। उन्होंने नियमित शिक्षक, अतिथि शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मियों की अलग-अलग बनाई गई उपस्थिति पंजियों का निरीक्षण किया और उनपर अपने हस्ताक्षर भी किए

किशनगंज, 04 अक्टूबर (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, बुधवार को बारिश के दरम्यान ही मारवाड़ी कॉलेज, किशनगंज का औचक निरीक्षण करने जब नेहरू कॉलेज के प्रिंसिपल डा. मो. ज़मीरुल आलम पहुचे तो, सभी कमरों में स्नातक कक्षा की आंतरिक परीक्षा चल रही थी। डा. आलम बारी-बारी सभी कमरों में गए और परीक्षा का जायजा लिया। इसके बाद वे गर्ल्स कॉमन रूम में गए और वहां बैठने के लिए बेंच नहीं होने पर जब सवाल किया तो, कार्यवाहक प्रधानाचार्य डा. सजल प्रसाद ने बताया कि परीक्षार्थियों की संख्या ज्यादा होने के कारण बेंच निकाले गए थे। शौचालयों की नियमित सफाई पर उन्होंने बल दिया। डा. आलम ने बारी-बारी सभी प्रयोगशालाओं का गहन निरीक्षण किया और वहां इन्वर्टर लगाने की सलाह दी। इसके बाद वे पुस्तकालय में भी पहुचे और वहां वाचनालय में बैठे छात्र-छात्राओं से बात की। किताबों की सूची व छात्रों को पुस्तक निर्गत किए जाने वाले रजिस्टर को भी चेक किया। उन्होंने नियमित शिक्षक, अतिथि शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मियों की अलग-अलग बनाई गई उपस्थिति पंजियों का निरीक्षण किया और उनपर अपने हस्ताक्षर भी किए। निरीक्षण के दौरान अंग्रेज़ी विभागाध्यक्ष डा. गुलरेज़ रोशन रहमान सहित उपस्थिति पंजी के अनुसार उपस्थित सभी शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मचारी मौजूद थे। डा. आलम ने कहा कि वे अपना गोपनीय प्रतिवेदन कुलपति को देंगे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!