किशनगंज : SP कुमार आशीष के निर्देश पर पुलिस अवैध शराब के विरूद्ध जिलान्तर्गत लगातार चला रही है अभियान में 30 गिरफ्तार, 642 ली० शराब सहित अन्य सामान किए गए जप्त।

शराब का सेवन, शराब के निर्माण एवं शराब के कारोबार में संलिप्त अपराधियों पर की जा रही है लगातार सख्त कार्रवाई, माफियाओं में मचा हुआ है हड़कम्प।
विगत एक पक्ष में किशनगंज पुलिस द्वारा अवैध शराब के विरूद्ध 27 कांड दर्ज, दर्ज कांड में 460.65 लीटर विदेशी एवं 182.15 लीटर देशी कुल-642.8 लीटर अवैध शराब, 03 वाहन, 04 मोबाईल, नकद-15,000 रू०, 12 ऑक्सीजन सिलेण्डर बरामद, साथ ही 30 अभियुक्त गिरफ्तार।
किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, पुलिस द्वारा अपराधियों एवं शराब तस्करो के खिलाफ ताबड़तोड़ कारवाई की जा रही है। उसी क्रम में बीते एक पक्ष में एसपी कुमार आशीष के निर्देश पर जिला पुलिस द्वारा जिले के अलग अलग थाना क्षेत्रों में समकालीन अभियान चलाकर 30 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है साथ ही भारी मात्रा में शराब, नकदी सहित अन्य सामग्री जप्त की गई है। एसपी कुमार आशीष द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया गया कि विभिन्न थानों यथा किशनगंज, कोचाधामन, बहादुरगंज, गलगलिया, ठाकुरगंज, कुर्लिकोट, दिघलबैंक, टेढ़ागाछ, पोठिया, पहड़कट्टा, पौआखाली, कोढोंबाड़ी में अलग अलग कुल 27 कांड दर्ज कर 30 अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गयी है। मालूम हो कि 01 नवंबर से 14 नवंबर के बीच पुलिस को उक्त सफलता मिली है। एसपी कुमार आशीष ने बताया की गिरफ्तार अभियुक्तों से 460.65 लीटर विदेशी एवं 182.15 लीटर देशी कुल-642.8 लीटर अवैध शराब की बरामदगी एवं अवैध शराब के आवागमन हेतु उपयोग किये जा रहे 03 वाहन, 04 मोबाईल, नकद-15,000 रू० तथा 12 ऑक्सीजन सिलेण्डर को जप्त किया गया है। साथ ही अवैध शराब के निर्माण में प्रयोग किये जा रहे 60 लीटर जावा को विनष्ट किया गया है। पुलिस ने गिरफ्तार सभी अभियुक्तों पर सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है।
आपको बताते चलें कि पुलिस कप्तान कुमार आशीष के निर्देश पर किशनगंज पुलिस अवैध शराब के विरूद्ध जिलान्तर्गत लगातार अभियान चला रही है। जिसमें शराब का सेवन, शराब के निर्माण एवं शराब के कारोबार में संलिप्त अपराधियों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है।साथ ही उनसे बरामद की गयी अवैध शराब तथा अन्य सामानों की विवरणी थानावार निम्न प्रकार हैः-
- 1. किशनगंज थानान्तर्गत कुल-07 कांड दर्ज किये गये है, जिसमें अभियुक्त 1. रीता साह 2. मुकेश झा 3. मो0 इस्माईल 4. सुरेश ऋषि 5. अलाउद्दीन 6. मो0 अब्बास 7. दीपक कु0 मूर्मू 8. अशोक शर्मा 9. संजय कुमार एवं 10 विनोद चौहान को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है तथा कुल-21.250 लीटर अवैध देशी शराब बरामद किया गया है।
- 2. कोचाधामन थानान्तर्गत कुल-04 कांड दर्ज किये गये है, जिसमें अभियुक्त 1. राज मोहन मंडल 2. अमृत सिंह 3. चंदन रावत 4. रवि कुमार 5. राजु कुमार एवं 6. आजम उर्फ तौकीद को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है एवं 05 लीटर देशी तथा 102 लीटर विदेशी कुल-107 लीटर अवैश शराब बरामद किया गया है। साथ ही अवैध शराब के ढुलाई में प्रयुक्त 01 बोलेरो, एक पिकअप वैन तथा 04 मोबाईल, 12 ऑक्सीजन सिलेण्डर एवं 15,000 नकद जप्त किया गया है।
- 3. बहादुरगंज थानान्तर्गत कुल-03 कांड दर्ज किये गये है, जिसमें अभियुक्त 1. कृष्ण कुमार 2. राजेश मंडल 3. चन्द्रभानु कुमार एवं 4. गोलु कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है एवं 05 लीटर देशी तथा 356.4 लीटर विदेशी कुल-361.4 लीटर अवैध शराब बरामद किया गया है। साथ ही अवैध शराब के ढुलाई में प्रयुक्त 01 पिकअप जप्त किया गया है।
- 4. गलगलिया थानान्तर्गत कुल-02 कांड दर्ज किये गये है, जिसमें अभियुक्त 1. संजय कान्ति 2. सुनील मरांडी 3. विष्णु मूर्मू 4. रमजान अंसारी एवं 5. राकेश मंडल को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है तथा कुल-08 लीटर अवैध देशी शराब बरामद किया गया है।
- 5. ठाकुरगंज थानान्तर्गत कुल-02 कांड दर्ज किये गये है, जिसमें अभियुक्त 1. मंगल मूर्मू 2. कुलपानी एवं 3. फयूम को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है तथा 05 लीटर देशी तथा 2.250 लीटर विदेशी कुल-7.250 लीटर अवैध शराब बरामद किया गया है।
- 6. दिघलबैंक थानान्तर्गत कुल-03 कांड दर्ज किये गये है, जिसमें अभियुक्त 1. पवन हेम्ब्रम एवं 2. कृष्ण कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है तथा कुल-23 लीटर अवैध देशी शराब बरामद किया गया है।
- 7. टेढ़ागाछ थानान्तर्गत 01 कांड दर्ज किये गये है, जिसमें 72 लीटर अवैध देशी शराब बरामद किया गया है।
- 8. पोठिया थानान्तर्गत 01 कांड दर्ज किये गये है, जिसमें 15 लीटर अवैध देशी शराब बरामद किया गया है।
- 9. पहाड़कट्टा थानान्तर्गत 01 कांड दर्ज किये गये है, जिसमें 10 लीटर अवैध देशी शराब बरामद किया गया है।
10. कुर्लीकोट थानान्तर्गत 01 कांड दर्ज किये गये है, जिसमें 10 लीटर अवैध देशी शराब बरामद किया गया है। साथ ही भैंसलोटी नामक स्थान से 60 लीटर अवैध शराब निर्माण के जाबा गुड़ तथा अर्द्धनिर्मित शराब विनष्ट किया गया। - 11. पौआखाली थानान्तर्गत 01 कांड दर्ज किये गये है, जिसमें 900 एम0एल0 अवैध देशी शराब बरामद किया गया है।
- 12. कोढ़ोबाड़ी थानान्तर्गत 01 कांड दर्ज किये गये है, जिसमें 07 लीटर अवैध देशी शराब बरामद किया गया है।
उक्त सभी दर्ज कांडों में पकड़ाये अभियुक्त की गिरफ्तारी की गयी है।