अपराधताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : SP कुमार आशीष के निर्देश पर शहर में पुलिस की ताबड़तोड़ छापेमारी में 16 गिरफ्तार, स्मैक एवं चोरी का सामान बरामद..

चोरी और नशीले पदार्थों की बिक्री एवम् सेवन में पायी गई है इनकी संलिप्तता
चोरी और नशीले पदार्थों की बिक्री एवम् सेवन में पायी गई है इनकी संलिप्तता

गिरफ्तार अभियुक्त का नामः

मो० बिलाल, मो० तबरेज, मो० लुकमान, प्रेम कुमार, चारों साकिनान-चुड़ीपट्टी। मो० फारूक, सा०-माछमारा, अंकित आनंद, सा०-दहीपट्टी, कामरान खान, सा०-सौदागर पट्टी, सुलेमान, मोना, मो० आजाद, सभी साकिनान-कागजिया बस्ती, कौसर आलम, विश्वनाथ पोद्दार, जोकिर, मो० जमीरूल, असगर आलम,  सभी साकिनान-सिंघिया, मो० अरबाज, सा०-रूईधासा सभी थाना व जिला-किशनगंज।

बरामदगीः

12 पुड़िया स्मैक (4.940 मिलीग्राम) एक सिलाई मशीन, पाँच स्टील का गिलास, चार माचिस, दस ब्लेड, 20 स्मैक पीने वाला पन्नी, एक प्रेशर कुकर, एक चोंगा (लाउडस्पीकर) एक अल्युमिनियम का ढक्कन, तीन माईक्रोस्कोप, एक बोलेरो एवं 1200 लीटर स्प्रीट शामिल है।

पुलिस की सख्ती देख असमाजिक तत्व भूमिगत हो गए हैं और पिछले दो दिनों से शहर मे अपराधिक वारदात वगैरह की घटना की सूचना भी अप्राप्त है।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह,  किशनगंज शहर में आए दिन चोरी, छिनतई के अलावे मादक पदार्थों की तस्करी बिक्री और सेवन जैसी घटनाओं में एकाएक वृद्धि से त्रस्त शहरवासियों को निजात दिलाने के लिए पुलिस कप्तान कुमार आशीष के द्वारा दिये गये निर्देशालोक में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, किशनगंज अनवर जावेद अंसारी के नेतृत्व में किशनगंज सदर थानान्तर्गत चोरी, नशीले पदार्थ के कारोबारी तथा इसके सेवन करने वालों एवं अवैध शराब के विरूद्ध गठित पुलिस टीम द्वारा छापेमारी कर गिरफ्तारी अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान में पुलिस निरीक्षक सह सदर थानाध्यक्ष सतीश कुमार हिमांशु, स०अ०नि० संजय कुमार यादव, पौआखाली थाना, स०अ०नि० दिनेश कुमार, कोचाधामन थाना, सिपाही प्रमोद कुमार एवं सुमित कुमार, दोनों तकनीकी शाखा तथा थाना के सशस्त्र बल शामिल हैं। उक्त टीम द्वारा पिछले दो दिनों में किशनगंज शहर के अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी कर कुल-16 चोर, स्मैकर, शराब कारोबारी को गिरफ्तार किया गया। जिनके पास से स्मैक, चोरी के कई सामान एवं स्प्रीट बरामद किया गया है। पकड़ाये अभियुक्तों के विरूद्ध किशनगंज थाना कांड सं०-379/21, 382/21 एवं 383/21 दर्जकर इन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। इस मामले की पूरी जानकारी प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी गई है। उधर बताया जाता है कि किशनगंज पुलिस का यह अभियान फ़िलहाल जारी है। इस बीच पुलिस की इस कार्रवाई से पुरे शहर में अवांछित गतिविधियों में शामिल असमाजिक तत्वों में हड़कंप मच गया है। पुलिस की सख्ती देख असमाजिक तत्व भूमिगत हो गए हैं और पिछले दो दिनों से शहर में अपराधिक वारदात वगैरह की घटना की सूचना भी अप्राप्त है। दूसरी ओर शहर वासियों ने पुलिस की कार्रवाई की सराहना की है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!