किशनगंज : SP ने निर्देश पर विशेष चेकिंग अभियान-छापामारी में पुलिस ने अलग अलग मामलो में 6 आरोपियों को किया गिरफ्तार भेजा जेल, हथियार सहित अन्य सामान जप्त..

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, पुलिस कप्तान कुमार आशीष के निर्देश पे जिला पुलिस द्वारा अपराधियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। जिसमे पुलिस को सफलता भी मिल रही है। किशनगंज एसपी कुमार आशीष द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया गया कि पुलिस द्वारा विशेष चेकिंग अभियान/छापामारी के दौरान 01 देशी कट्टा, .303 बोर का एक जिंदा कारतूस, एक चाकू, दो मोबाईल फोन, एक कार तथा अवैध देशी शराब 15 लीटर एवं विदेशी शराब 04 लीटर जप्त किया गया है साथ ही 06 अभियुक्त की गिरफ्तारी हुई है ।मालूम हो कि कोचाधामन पुलिस ने महादेव दिग्घी चौक से अररिया जाने वाली सड़क से हथियार का भय दिखा कर वाहन चालकों से लूट का प्रयास कर रहे दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया हालाकि दो अन्य फरार होने में सफल हो गए । गिरफ्तार अभियुक्तों में तनवीर आलम, उम्र-करीब 20 वर्ष पे०-तकसीर आलम, सा०-कुवारी वैसा, वार्ड नं०-08, थाना-कोचाधामन, जिला-किशनगंज, अभय कुमार, उम्र करीब 23 वर्ष, पे०-धिरेन्द्र कुमार दास, सा०-हल्दीखोड़ा वार्ड नं०-10, थाना-कोचाधामन, जिला-किशनगंज शामिल है। इस कार्रवाई में थानाध्यक्ष सुमन सिंह सहित अन्य पुलिस कर्मी की सराहनीय भूमिका रही है।
पुलिस ने इनके पास से देशी कट्टा और जिंदा कारतूस बरामद किया है। वहीं कोचाधामन पुलिस के द्वारा मस्तान चौक पर जांच के दौरान शराब तस्कर को भी गिरफ्तार करने में सफल रही है।गिरफ्तार तस्कर का नाम अनिल राम है जिसके पास से पुलिस ने चार लीटर विदेशी बीयर बरामद किया है। जिला पुलिस कप्तान कुमार आशीष द्वारा बताया गया कि गुप्त सूचना के आधार पर किशनगंज थाना के पुलिस पदाधिकारी एवं सशस्त्र बल द्वारा रूईधासा मैदान के समीप छापामारी कर 15 लीटर देशी शराब के साथ राम कुमार सिंह, पिता-चोलो सिंह, सा०-रूईधासा, हनुमान मंदिर, वार्ड नं०-23, थाना व जिला-किशनगंज को गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में किशनगंज थाना कांड सं०-346/21, दिनांक-13.07.2021, धारा-37(सी) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2016 के तहत दर्ज कर जेल भेजा गया। वहीं सदर थाना क्षेत्र के डे मार्केट से इफ्तेखार आलम, पिता-अब्दुल रज्जाक, सा०-कानकी, थाना-चाकुलिया (ओपी कानकी) जिला-उत्तर दिनाजपुर (प०बं०) को नशे में कार चलाते हुए गिरफ्तार किया गया है। वहीं टेघरिया, शीतला मंदिर चौक से भी एक युवक सूरज राम को पुलिस गिरफ्तार करने में सफल हुई है। श्री कुमार द्वारा बताया गया कि गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। और ये कार्रवाई लगातार चलेगी।