District Adminstrationकिशनगंजताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : SP के निर्देश पर सदर थानाध्यक्ष की अध्यक्षता में प्रशिक्षु दारोगा के साथ सदर थाना परिसर में बैठक आयोजित, दिए आवश्यक दिशा निर्देश।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, शनिवार प्रशिक्षु अवर निरीक्षकों के साथ सदर थानाध्यक्ष अमर प्रसाद सिंह ने सदर थाना परिसर में बैठक आयोजित की। बैठक एसपी डॉक्टर इनामुलहक मेगनु के निर्देश पर आयोजित की गई। इस दौरान प्रशिक्षु अवर निरीक्षकों से केस के बारे में जानकारी ली। केस लंबित पाए जाने पर लंबित होने का वजह जाना। जिसके बाद लंबित मामलों को जल्द से जल्द निष्पादन करने का निर्देश दिया। इस दौरान प्रशिक्षु अवर निरीक्षकों को सिरिस्ता से संबंधित जानकारी दी गई। साथ ही विधि व्यवस्था को लेकर कई टिप्स दिए। थानाध्यक्ष अमर प्रसाद सिंह ने कहा कि वरीय अधिकारियों के निर्देश पर पीएसआई के साथ बैठक की गई है । बैठक में पुलिसिंग का तौर तरिका बताया गया। उन्होंने कहा कि पुलिसिंग में हर प्रकार का समस्या आती है। ऐसे में घबरा कर गलत डिसीजन न लें। जरूरत पड़ने पर वरीय अधिकारियों से अवश्य संपर्क करें। बैठक में पीएसआई राहुल कुमार, कुणाल कुमार, विनीता कुमारी, रुपाली कुमारी, अचला शर्मा, खुश्बू कुमारी, लक्ष्मी कुमारी सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!