District Adminstrationकिशनगंजब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : पुण्यतिथि पर याद किए गए शहीद इंस्पेक्टर अश्विनी कुमार, सदर थाना में नम आखों से दी गई श्रद्धांजलि।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, शहीद थानाध्यक्ष अश्विनी कुमार की पुण्यतिथि पर सदर थाना परिसर में सोमवार की देर शाम श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी के मौजूदगी में श्रद्धांजलि सभा हुआ। एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी, सदर थानाध्यक्ष सुमन कुमार सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष सुशांत गोप, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष अंकित कौशिक सहित अन्य अधिकारी और गण्यमान्य लोगों ने शहीद थानाध्यक्ष के चित्र पर पुष्प अर्पित किया। पुष्प अर्पित करने के बाद दो मिनट का मौन रखा। गोप ने कहा कि थानाध्यक्ष की शहादत को कभी भी भुलाया नहीं जा सकता। कर्तव्य के दौरान बंगाल के पांतापाड़ा में शहीद हुए थे। गौरतलब है कि बीते वर्ष 10 अप्रैल को बंगाल के पांतापाड़ा गांव में शहीद थानाध्यक्ष की बदमाशों ने पीट-पीट कर हत्या कर दी थी। इस दौरान एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी, थानाध्यक्ष सुमन कुमार सिंह, भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष सुशांत गोप युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष अंकित कौशिक सहित अन्य अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button