Uncategorized

किशनगंज : सिविल सर्जन ने निर्देश पर पोठिया प्रखंड के आदर्श मध्य विधालय में नियमित हाथ की धुलाई कार्यक्रम का किया गया आयोजन।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, शुक्रवार को सिविल सर्जन डॉ कौशल किशोर के निर्देश पर प्रखंड सामुदायिक समन्वयक कौशल कुमार की अध्यक्षता में पोठिया प्रखंड के आदर्श मध्य विधालय में नियमित हाथ की धुलाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रखंड सामुदायिक समन्वयक कौशल कुमार ने कहा कि हमारे हाथों में अनदेखी गंदगी छिपी होती है, जो किसी भी वस्तु को छूने, उसका उपयोग करने एवं कई तरह के दैनिक कार्यों के कारण होती है। यह गंदगी, बगैर हाथ धोए खाद्य एवं पेय पदार्थों के सेवन से आपके शरीर में जाती हैं, और बीमारियों को जन्म देती हैं। कौशल कुमार ने कहा कि बचपन में स्कूल में सिखाया जाना आवश्यक है कि खाना खाने के पहले हाथ धोना चाहिए। इसके अलावा साफ-सफाई से जुड़ी बहुत सी बातें बताई जाती थी। धीरे-धीरे यह बातें हमारी अच्छी आदतों में शामिल हो गई, लेकिन दुनियाभर में कई लोग आज भी इनके प्रति जागरूक नहीं हैं। हाथ धुलाई कार्यक्रम का उद्देश्य इसी जागरूकता को समाज तक पहुंचाना है। सरकारी स्कूलों एवं कार्यालयों में हाथ धोने से होने वाले लाभ एवं न धोने से होने वाले नुकसान के बताने के लिए विभिन्न आयोजन किया जाना चाहिए। आंगनवाड़ियों एवं सरकारी स्कूलों में मध्यान भोजन के पूर्व बच्चों को हाथ धोने के प्रति शिक्ष‍ित और जागरूक किया जाता है, ताकि‍ वे इसे अपनी आदत बनाएं। वही सिविल सर्जन डॉ कौशल किशोर ने सदर अस्पताल परिसर में शुक्रवार को जानकारी देते हुए बताया कि नियमित हाथ की धुलाई स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता का ही एक हिस्सा है। क्योंकि हाथ की धुलाई से बीमारियों से बचा जा सकता है, और यह बेहतर स्वास्थ्य की ओर एक अच्छी पहल है। हर व्यक्ति को स्वास्थ्य के प्रति इन छोटी-छोटी बातों के प्रति सजग होना चाहिए, ताकि हम एक स्वास्थ समाज का निर्माण कर सकें।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!