जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी, पटना के निदेश पर श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल, पटना में 563 सेक्टर पदाधिकारियों, सभी 06 प्रशिक्षण केन्द्रों पर प्रतिनियुक्त 361 मास्टर ट्रेनर्स तथा 208 तकनीकी कर्मियों के लिए प्रशिक्षण कार्यशाला-सह-समन्वय बैठक का आयोजन किया गया।

त्रिलोकी नाथ प्रसाद/ सभी पदाधिकारियों एवं कर्मियों को आपस में समन्वय स्थापित कर भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निदेशों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करते हुए मतदान कार्मिकों के लिए 24 अक्टूबर से प्रारंभ होने वाले द्वितीय चरण के प्रशिक्षण कार्यक्रम को सफलतापूर्वक आयोजित करने का निदेश दिया गया।
विदित हो कि जिलान्तर्गत सभी 14 विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों के 5,677 मतदान केन्द्रों पर 6 नवम्बर को स्वच्छ, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं सहभागितापूर्ण वातावरण में मतदान कराने हेतु कुल 25,084 मतदान केन्द्र पदाधिकारियों (6,271 पीठासीन पदाधिकारियों; 6,271 प्रथम मतदान पदाधिकारियों; 6,271 द्वितीय मतदान पदाधिकारियों तथा 6,271 तृतीय मतदान पदाधिकारियों) तथा 386 माइक्रो-ऑब्जर्वर कुल 25,470 अधिकारियों एवं कर्मियों के द्वितीय चरण का प्रशिक्षण 6 प्रशिक्षण स्थलों पर 24,25,29,30 एवं 31 अक्टूबर, 2025 को दो पालियों में कराया जाएगा। इन 25,470 अधिकारियों एवं कर्मियों को द्वितीय रैण्डमाईजेशन के माध्यम से विधान सभा आवंटित किया गया है।
मतदान प्रक्रिया के सफल क्रियान्वयन हेतु मतदान पदाधिकारियों का प्रशिक्षण हो रहा है। मतदान केन्द्रों पर पीठासीन पदाधिकारियोें के मोबाईल द्वारा ECINET PRO ऐप के माध्यम से वीटीआर एवं अन्य डाटा की प्रविष्टि की जानी है। साथ ही ELE-TRACES ऐप का भी प्रयोग किया जाना है।पटना जिलान्तर्गत सभी छः प्रशिक्षण केन्द्रों पर दो आईटी सहायक/समकक्ष तकनीकी कर्मी एवं कमरावार दो-दो कार्यपालक सहायकों/डाटा इन्ट्री ऑपरेटर को ECINET PRO ऐप एवं ELE-TRACES ऐप का प्रशिक्षण देने हेतु मास्टर ट्रेनर के रूप में प्रतिनियुक्त किया गया है। कुल 208 आईटी सहायक/समकक्ष तकनीकी कर्मी एवं कार्यपालक सहायकों/डाटा इन्ट्री ऑपरेटर को कम्प्यूटराईजेशन/साईबर सिक्युरिटी/आई.टी./SMS/प्रतिवेदन/वेबकास्ंिटग कोषांग द्वारा तैनात किया गया है।
आईटी सहायकों/समकक्ष तकनीकी कर्मियों एवं कार्यपालक सहायकों/डाटा इन्ट्री ऑपरेटर्स के प्रशिक्षण का अनुश्रवण विधान सभावार नामित 14 नोडल पदाधिकारियों एवं जिला स्तर पर गठित 07 पदाधिकारियों एवं तकनीकी कर्मियों की टीम द्वारा किया गया। ECINET PRO ऐप एवं ELE-TRACES ऐप के प्रशिक्षण से संबंधित सभी प्रकार के कार्यों हेतु जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी को वरीय नोडल पदाधिकारी तथा जिला सूचना-विज्ञान पदाधिकारी को नोडल पदाधिकारी के तौर पर नियुक्त किया गया है।
जिलाधिकारी ने कहा कि आयोग के दिशा निर्देशों के तहत बिहार विधानसभा आम चुनाव में तकनीक का बेहतर से बेहतर इस्तेमाल किया जा रहा है। इससे पारदर्शिता, उत्तरदायित्व एवं सहभागिता सुनिश्चित करते हुए निर्वाचन सुगमतापूर्वक सम्पन्न कराने में मदद मिलेगी।


