ताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : अभिभावक अपने बच्चों को तालीम दिलवाएं, बच्चों की शिक्षा से कभी समझौता नहीं करें:-कुमार आशीष

बच्चे गणित, विज्ञान, अंग्रेजी का अध्ययन करें, हर अभिभावक को इस पर ध्यान देने की जरुरत है:-हिमांशु शर्माकिशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, जिलाधिकारी हिमांशु शर्मा व पुलिस कप्तान कुमार आशीष ने शुक्रवार को ओरिएंट बालिका स्कूल में पौधा रोपण कर विद्यालय की नींव रखी।ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर शिक्षा मिले इसी उद्देश्य को लेकर ठाकुरगंज प्रखंड के भोलमारा पंचायत के सरायकुड़ी में विद्यालय की आधारशिला रखी गई।जिलाधिकारी श्री शर्मा ने कहा ग्रामीण क्षेत्र में स्कूल खुलना अच्छी बात है।उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में शिक्षा सबसे जरुरी है।हर अभिभावक को इस पर ध्यान देने की जरुरत है।उन्होंने कहा कि बच्चे गणित, विज्ञान, अंग्रेजी का अध्ययन करें।श्री शर्मा ने कहा कि किशनगंज जिला से आज जो बाहर कमाने के लिए लोग जा रहे है वो मजदूरी करने नहीं बल्कि इंजीनियर, डॉक्टर, शिक्षक, वकील बनकर जाए, ताकि किशनगंज जिला भी विकास की राह में आगे बढ़ सके।वही जिला पुलिस कप्तान कुमार आशीष ने कहा कि सभी अभिभावक अपने बच्चों को तालीम दिलवाएं।बच्चों की शिक्षा से कभी समझौता नहीं करें।बच्चे ही देश के भविष्य हैं।न सिर्फ उन्हें शिक्षित करें बल्कि उन्हें उच्च शिक्षा दिलाएं ताकि वे डाक्टर, इंजीनियर, बड़े अधिकारी बने तथा परिवार समाज व जिले का नाम रौशन करेंगे।जिला पुलिस कप्तान कुमार आशीष ने जिले के लोगों में भाईचारगी की भावना को लेकर जमकर तारीफ किए। उन्होंने कहा कि अमन व शांति के लिए पुलिस हर संभव सहायता करेगी।उन्होंने इंटरनेट के सीमित उपयोग की सलाह देते हुए कहा कि इंटरनेट के दुरुपयोग से हमें बचना चाहिए।इस मौके पर पंचायत के मुखिया गुफरान अहमद, सरपंच शम्स परवाज, मौलाना मोहम्मद खालिद अनवर,मध्य विद्यालय खानाबाड़ी के प्रधानाध्यापक अनिल सिन्हा, मु़फ्ती जावेद साहब, जमेतुल उलेमा ए हिन्द के स्टेट प्रेसिडेंट मौलाना गयासुद्दीन, मुफ्ती इजहार कश्मी, मु़फ्ती अकील अहमद, मु़फ्ती अकील अहमद, मु़फ्ती सबी अख्तर, मु़फ्ती इशा जामई, मु़फ्ती मुनाजिर रोमानी आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!