किशनगंज : रक्षाबंधन की पूर्व संध्या पर हेलो किड्स स्कूल के नन्हे-मुन्नों ने एसपी को बांधी राखी

किशनगंज,08अगस्त(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, रक्षाबंधन पर्व से एक दिन पूर्व शुक्रवार को किशनगंज पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एक भावनात्मक और आत्मीय क्षण का साक्षी बना, जब हेलो किड्स स्कूल के छोटे-छोटे बच्चे पुलिस अधीक्षक सागर कुमार को राखी बांधने पहुँचे। नन्हे-मुन्नों की निश्छल मुस्कान और मासूम बातें पूरे वातावरण को भावविभोर कर गईं।बच्चों ने अपने “एसपी अंकल” को राखी बांधने के साथ मिठाई भी खिलाई। उनकी हँसी-ठिठोली से कार्यालय का माहौल उल्लासपूर्ण हो उठा। पुलिस अधीक्षक ने बच्चों को उपहार देकर उनकी खुशी दोगुनी कर दी और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।
इस मौके पर बच्चों ने अन्य पुलिस अधिकारियों को भी राखी बांधी और अपनी सुरक्षा का वचन लिया। रक्षाबंधन पर्व को लेकर जिले में उत्साह और उमंग का माहौल है, वहीं बाजारों में रौनक बढ़ चुकी है।
पुलिस अधीक्षक सागर कुमार ने विद्यालय की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे अवसर बच्चों में सामाजिक और भावनात्मक मूल्यों को मजबूत करते हैं। इस दौरान विद्यालय के निदेशक मुदाबीर अहसन, प्रिंसिपल सुलंजना बोस, ज्योति गुप्ता, सहाना अमीन सहित अन्य लोग मौजूद थे।