District Adminstrationकिशनगंजब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : डीएम श्रीकांत शास्त्री का हुआ तबादला, तुषार सिंगला बने किशनगंज के जिलाधिकारी

डीएम तुषार सिंगला 2014 में आईएएस अधिकारी बने थे, डीएम तुषार सिंगला ने आईपीएस अधिकारी नवजोत सिमी से 14 फरवरी 2020 को वेलेंटाइन डे के दिन अपने ऑफिस में ही शादी कर ली थी

किशनगंज, 27 सितंबर (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, किशनगंज में पदस्थापित जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री का तबादला हो गया है। अब किशनगंज के नए डीएम तुषार सिंगला होंगे। 33 साल के तुषार सिंगला साल 2020 में भी चर्चा में आए थे। उन्होंने पत्नी आईपीएस ऑफिसर नवजोत सिमी को प्रपोज किया था। वेलेंटाइन डे के दिन दफ्तर में ही उनसे शादी की थी। गौर करे कि डीएम तुषार सिंगला 2014 में आईएएस अधिकारी बने थे। आईएएस अधिकारी बनने के लिए यूपीएससी, यानी संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षाओं में यह उनका दूसरा प्रयास था। वह दिल्ली के एक इलेक्ट्रिकल इंजीनियर थे जिन्होंने आईएएस अधिकारी बनने के अपने सपने को पूरा करने के लिए आईएएस की परीक्षा पास की थी। डीएम तुषार सिंगला के पिता नहीं हैं। पिता की मृत्यु इनके बचपन में हो गई थी। ये मां के साथ हावड़ा में रहते हैं। तुषार बचपन से ही पढ़ाई में काफी तेज़ हैं, हमेशा अपने एग्जाम में सबसे अधिक अंक लाया करते थे। डीएम तुषार सिंगला ने आईपीएस अधिकारी नवजोत सिमी से शादी की हैं। उन्होंने 14 फरवरी 2020 को वेलेंटाइन डे के दिन अपने ऑफिस में ही कर ली थी। नवजोत सिमी बिहार कैडर की आईपीएस ऑफिसर हैं। इन दिनों वह बिहार के रोहतास जिले में स्थित डेहरी ऑन सोन में एसीपी के पद पर कार्यरत हैं।बिहार में कई जिलों के डीएम का तबादला हुआ है। रोहतास, मुंगेर, जमुई, औरंगाबाद, शिवहर और किशनगंज के डीएम का तबादला हुआ है जिसमें अब तुषार सिंगला किशनगंज के नए जिलाधिकारी बनाए गए हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!