अजब-गजबअपराधझारखण्डतस्करों के खिलाफ कार्रवाईपुलिसराज्य

गुप्त सूचना के आधार पर अवैध शराब तस्करी को पुलिस ने रोका, शराब बरामद

नवेंदु मिश्र

हुसैनाबाद- गुप्त सुचना प्राप्त हुआ कि नावाडिह कजरात रेलवे स्टेशन के पास झाडियो में अवैध शराब छिपाकर रखा गया है। उक्त सुचना के आलोक में वरीय पदाधिकारी को सूचित करते हुए एक छापामारी टीम गठन किया जिसे सत्यापन एवं छापामारी हेतू दंगवार ओ०पी० प्रभारी पु०अ०नि० सोनु कुमार गुप्ता सशस्त्र बल के साथ रेलवे स्टेशन पहुंचकर आर०पी०एफ० कजरात नवाडीह के टीम के साथ मिलकर उक्त स्थान पर छापामारी किये। जिसमे झाड़ियो में छिपाकर रखा एक स्पलेंडर प्लस मोटरसाईकिल सं०-JHO3AS-4069, एवं 23 बोडा में बंद टनाका एवं छविली नामक देशी शराब (प्रत्येक बोड़ा में 04 पेटी कर के कुल 92 पेटी) लगभग 2,000 बोतल को विधिवत जप्ती सुची तैयार कर जप्त किया गया। एवं शराब मालिक 1. राजन कुमार सिंह पे० सुरेन्द्र सिंह ग्राम काजरात नावाडीह थाना हुसैनाबाद, जिला पलामू को विधिवत गिरफ्तारी ज्ञांपाक बनाकर गिरफ्तार कर, जप्त शराब के साथ थाना लाया गया। इस संबंध में हुसैनाबाद थाना कांड सं0-252/25 दिनांक 04.11.25 धारा-274/275/317 (5)/3 (5) मा०न्या०सं० एवं 47ए उत्पाद अधि० के अंतर्गत काड दर्ज कर प्राथ०अभि० 1. राजन कुमार सिंह पे० सुरेन्द्र सिंह ग्राम काजरात नावाडीह थाना हुसैनाबाद, जिला पलामू को न्यायीक हिरासत में भेजा जा रहा है।

बरामदः 1. 13 बोरा छवेली नामक देशी शराब 52 पेटी 2. टनाका देशी शराब 10 बोरी 40 पेटी 3. एक स्पलेंडर प्लस मोटरसाईकिल सं०-JH03AS-4069

गिरफ्तारीः- 1. राजन कुमार सिंह पे० सुरेन्द्र सिंह ग्राम काजरात नावाडीह थाना हुसैनाबाद, जिला पलामू।
छापामारी दल में शामिल पुलिस पदाधिकारी का टीमः-
1. पु०अ०नि० सोनु कुमार गुप्ता (प्रभारी दंगवार ओ०पी०)
2. आ0 1776 अमर कुमार
3. आ0 766 धनश्याम प्रसाद
4. आ0 663 फेकन राम
5. आ0 585 विकास कुमार
6. आर०पी०एफ० नवाडीह कजरात के टीम।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!