गुप्त सूचना के आधार पर मनातू पुलिस ने की तस्करों के विरुद्ध कार्रवाई

नवेंदु मिश्र
मनातू – पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि मनातू थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम केदल के पश्चिम स्थित लोहरा थाना के जंगल क्षेत्र में चोरी-छिपे जंगल की कटाई कर अवैध अफीम की खेती की तैयारी की जा रही है। सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु त्वरित रूप से एक छापामारी दल का गठन किया गया तथा सशस्त्र बल के साथ पुलिस टीम उक्त स्थान पर पहुंची। मौके पर पुलिस टीम ने देखा कि कुछ लोग खेत में कार्य कर रहे थे। पुलिस को देखते ही सभी व्यक्ति जंगल एवं झाड़ियों की आड़ लेकर फरार हो गए। छापामारी के दौरान स्थल से अवैध खेती में प्रयुक्त सभी सामग्री एवं औजार बरामद किए गए।
बरामद सामग्री
08 किलो डीएपी खाद,05 किलो यूरिया,कीटनाशक दवा,06 कुदाल,02 टांगी,02 सबल,01 विलियर्स मशीन,01 सक्शन पाइप,01 डिलीवरी पाइप,02 पीस रिंच,01 पेचकस।
उपरोक्त सभी सामग्री को विधिसम्मत तरीके से जप्त कर लिया गया है। घटना में संलिप्त फरार व्यक्तियों की पहचान एवं नाम-पता लगाने की कार्रवाई जारी है। नाम पता चलने के पश्चात संबंधित व्यक्तियों के विरूद्ध कानूनी कार्रवाई करते हुए वन वाद एवं अन्य सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।पुलिस द्वारा आगे की कार्रवाई लगातार जारी है।



