ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

रविवार को पुलिस प्रशासन ने शांति समिति की बैठक करके बसंत पंचमी का पर्व शांति व सद़्भाव से मनाने का आह्नान किया।….

सभी लोग मिल जुलकर मनाएं त्‍योहार

गुड्डू कुमार सिंह:-तरारी ।इस्पेक्टर दयानन्द प्रसाद ने सिकरहटा थाना परिसर में कहा कि सभी समुदाय के लोग प्रेम, सौहार्द व एकता की मिसाल को कायम करते हुए मिलजुल कर बसंत पंचमी का त्योहार मानाये। अशांति फैलाने वालों पर प्रशासन की कड़ी नजर है। थानाध्यक्ष पवन कुमार ने कहा कि बसंत पंचमी का पर्व आपसी भाईचारा का पर्व है। यदि कहीं से भी अप्रिय घटना घटित होने की आशंका होती है तो तुरंत स्थानीय प्रशासन सहित 112 नंबर पर सूचित करे। सोशल मीडिया पर कुछ भी गलत टिप्पणी या मैसेज आते है तो उसकी सूचना तुरंत पुलिस थाने पर करे।बैठक में इस्पेक्टर पीरो अंचल दयानन्द प्रसाद ,थानाघ्यक्ष पवन कुमार ,देव सरपंच हरेराम पाणडेय ,पूर्व जीला पार्षद सदस्य उपेन्द्र सिंह ,चकिया मुखिया मुन्ना सिंह ,बुटन सिंह ,शशि शेखर ,सुनील कुमार ,चन्दन राय ,प्रकाश कुमार ,कुर्बान अली ,बुटन सिह समेत दर्जनो लोग उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!