शनिवार को व्यवहार न्यायालय परिसर में प्रथम बीमा लोक अदालत (वर्चुअल) का आयोजन किया गया.।।……

हरिओम प्रसाद लातेहार. प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार, लातेहार के अध्यक्ष विष्णुकांत सहाय के निर्देश पर शनिवार को व्यवहार न्यायालय परिसर में प्रथम बीमा लोक अदालत (वर्चुअल) का आयोजन किया गया. इस बीमा लोक अदालत में कुल 16 वादों का निष्पादन किया गया. इससे पहले प्राधिकार के प्रभारी अध्यक्ष सह प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश रसिकेष कुमार ने देश के प्रथम इस बीमा लोक अदालत के उद्देश्य एवं महत्वों की जानकारी दी. इस लोक अदालत में वादों के निष्पादन के लिए कुल एक बेंच बनाये गये थे. जिसमें कुल 16 वादों का निष्पादन किया गया और 82 लाख 70 हजार रूपये की राशि का समझौता बीमा कंपनी व दावाकर्ताओं के बीच किया गया. जिसमें पांच वादों के पक्षकारों के बीच कुल 15 लाख 80 हजार 389 रूपये के चेक का वितरण किया गया.