जिला विधिक सेवा प्राधिकार (व्यवहार न्यायालय परिसर), भोजपुर आरा द्वारा ।।………

गुड्डू कुमार सिंहकरनामेपुर में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन हेतु पैनल अधिवक्ता और पारा विधिक स्वयंसेवक की प्रतिनियुक्ति की गई। जिला विधिक सेवा प्राधिकार भोजपुर आरा के तत्वाधान में आयोजित जागरूकता शिविर में संविधान प्रदत्त मौलिक व्यवहार और अधिकार के प्रति लोगों को जागरूक करने और महिलाओं को समाज में उचित सम्मान देने के लिए आमजन को जागरूक किया गया। इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा प्रतिनियुक्त पैनल अधिवक्ता श्री कृष्ण गोपाल मिश्रा और पीएलबी श्री प्रत्यूष कुमार एवम श्री हरिनारायण सिंह ने आमजन को संविधान प्रदत मौलिक कर्तव्य और अधिकार के संबंध में लोगों को जानकारी दी। कार्यक्रम की घोषणा श्री राकेश कुमार मिश्रा के द्वारा की गई। कार्यक्रम में कई लोगों ने भाग लिया, जिन्हें सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए और संकाय लगाकर बैठाया गया। कार्यक्रम का संचालन श्री देवेंद्र कुमार और धन्यवाद ज्ञापन श्री बिपुल कुमार राय (वी.एल.ई) द्वारा किया गया।