किशनगंजब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : बीजेपी जिला कार्यालय में लोकसभा समिति, विधानसभा समिति एवं जिला पदाधिकारियों की बैठक हुई संपन्न।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, शनिवार को भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय में लोक सभा समिति, विधानसभा समिति एवं जिला पदाधिकारियों की बैठक संपन्न हुई। मुख्य अतिथि के रुप में विधायक सह लोकसभा प्रभारी विजय खेमका, लोकसभा संयोजक गोपाल मोहन सिंह, जिला प्रभारी मनोज सिंह, जिला अध्यक्ष सुशांत गोप बैठक को संबोधित किए। सर्वप्रथम बैठक दीनदयाल उपाध्याय एवं श्यामा प्रसाद मुखर्जी के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर प्रारंभ हुआ। बैठक में महामहिम राष्ट्रपति के अभिभाषण पर संगोष्ठी आयोजित की गई। तथा 14 मार्च से लेकर 20 मार्च तक एक सप्ताह के पखवारे में सभी जिला के पदाधिकारी इस जिले में प्रत्येक बूथ पर जाकर 14 सदस्य समिति गठित करेंगे। जिसके लिए अल्पकालीन विस्तारक प्रत्येक मंडलों से बनाई गई है तथा आगामी 11 व 12 मार्च को 6 विधानसभा में विधानसभा समिति एवं उस विधानसभा के पदाधिकारियों के साथ बैठक सुनिश्चित हुई है। लोक सभा समिति आगामी 2024 के मद्देनजर बूथ सशक्तिकरण अभियान चला रहे हैं एवं बने हुए बूथ कमेटी की सत्यापन भी हो रही है भारतीय जनता पार्टी सदस्यता अभियान को टोल फ्री नंबर 7820 7820 के माध्यम से कार्यकर्ताओं की विवरणी सूचीबद्ध कर रहे हैं। आने वाले एक माह में कई केंद्रीय मंत्रियों का कार्यक्रम सुनिश्चित हुआ है। जिसके मद्देनजर विधिवत योजना एवं कार्यक्रम बनाई जा रही है। आज की बैठक में जिला के महामंत्री, जिला उपाध्यक्ष, मंडल के सभी अध्यक्ष, विधानसभा प्रभारी, विधानसभा संयोजक शक्ति केंद्र प्रभारी मौजूद रहे। वही मुख्य रूप से मंच का संचालन राजेश गुप्ता ने किया तथा लखनलाल पंडित, मनीष सिन्हा, पंकज कुमार, जय किशन प्रसाद, ज्योति कुमार, दीपक श्रीवास्तव, बिजली सिंह, अंकित कौशिक एवं नगर अध्यक्ष कुमार विशाल और सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!