ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

दिनांक- 30 जून, 2021 को बिहार विधान परिषद् की सेवा से अवकाश प्राप्त कर रहे चार (4) पदाधिकारी एवं कर्मचारियों का विदाई सम्मान आयोजित किया गया।

त्रिलोकी नाथ प्रसाद- माननीय सभापति श्री अवधेश नारायण सिंह एवं श्री विनोद कुमार द्वारा अवकाश प्राप्त कर रहे अवर सचिव श्री संजय कुमार सिन्हा, सहायक श्री सैय्यद हसन अब्बास, श्रीमती श्यामा सिंह एवं जमादार श्री भुवनेश्वर प्रसाद सिंह को माला पहनाया गया और विदाई उपहार दिया गया। माननीय सभापति महोदय द्वारा अवकाश ग्रहण कर रहे सभी पदाधिकारी एवं कर्मचारियों के सेवा इतिहास को याद करते हुए सभी के अच्छे स्वास्थ्य और सुखद भविष्य की शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि “आपलोग सिर्फ सेवा से निवृत हो रहें हैं परन्तु परिषद् परिवार के अंग इसके बाद भी रहेंगे”। इस विदाई समारोह में कोरोना काल में कालकवलित हुए परिषद् परिवार के सदस्य उप सचिव शंभु शरण तिवारी, सहायक श्रीमती सुजाता मिश्रा, बिजेंद्र कुमार शर्मा, अरुण कुमार राम, सफाई कामगार लाल बाबु राम एवं सुमित कुमार की सेवा को याद करते हुए भावुक हो गए और कार्यकारी सचिव श्री विनोद कुमार को निदेशित किया कि सभी के परिजनों से मिलकर उन्हें उचित सभी सहायता प्रदान की जाय साथ उनके सम्मान में दो मिनट का मौन रखा गया। इस विदाई समान में परिषद् सचिवालय के कार्यकारी सचिव श्री विनोद कुमार सहित सभी उप सचिव, अवर सचिव, प्रशाखा पदाधिकारियों के साथ परिषद् सचिवालय के सभी कर्मी उपस्थित रहे।

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!