प्रमुख खबरें

17 फरवरी को कर्पूरी ठाकुर जी की पुण्यतिथि कार्यक्रम की तैयारी के लिए राजद प्रधान महासचिव रणविजय साहू ने आज राजद कार्यालय से कर्पूरी विचार रथ को रवाना किया : एजाज अहमद

मुकेश कुमार :बिहार प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद ने बताया कि सीतामढ़ी जिला के सोनबरसा में होने वाले भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर जी की 37 वीं पुण्यतिथि कार्यक्रम की तैयारी के लिए राजद की ओर से कर्पूरी जी के विचारों को जन -जन तक पहुंचाने के संकल्पों को मजबूती प्रदान करने के लिए और इसको गति प्रदान करने के लिए प्रचार प्रसार हेतु आज राष्ट्रीय जनता दल की ओर से विभिन्न जिलों के लिए ग्यारह कर्पूरी विचार रथ को राष्ट्रीय जनता दल के राज्य कार्यालय से राजद के प्रदेश प्रधान महासचिव श्री रणविजय साहू ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस रथ पर समाज के सभी वर्गों के नेताओं के नेतृत्व में 11 टीम विभिन्न जिलों का दौरा करेगी ।
इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष मुजफ्फर हुसैन राही ,प्रदेश महासचिव श्री मदन शर्मा ,फैयाज आलम कमाल ,निर्भय कुमार अंबेडकर ,प्रमोद कुमार राम ,श्री देवकिशुन ठाकुर, श्री राजेश पाल, गुलाम रब्बानी, श्री भोला तुरहा,शिक्षक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष कुमर राय, श्री उमेश पंडित, श्री उपेंद्र चंद्रवंशी , श्री गणेश कुमार यादव , श्री शिवेंद्र तांती ,श्रीमती प्रतिमा सिंह, श्रीमती सुचित्रा चौधरी, श्रीमती शकुंतला प्रजापति, श्री दीपक मांझी ,श्री कुंदन यादव, श्री अमरेंद्र चौरसिया, श्री ऋषि यादव ,श्री चंदेश्वर प्रसाद सिंह सहित अन्य गणमान्य नेतागण उपस्थित थे।
इस अवसर पर श्री रणविजय साहू ने कहा कि श्री तेजस्वी प्रसाद यादव के नेतृत्व में जो महागठबंधन सरकार के द्वारा 65% आरक्षण की व्यवस्था की गई थी, उसे केंद्र सरकार के द्वारा नवमी अनुसूची में शामिल नहीं करने के कारण साजिश के तहत डबल इंजन सरकार ने समाप्त करने में जो भूमिका निभाई है उसे समझने की आवश्यकता है। साथ ही नौकरी और रोजगार के संकल्प को कहीं ना कहीं नफरत की राजनीति से कमजोर किया जा रहा है, इसके खिलाफ हम सभी को एकजुट होकर श्री लालू प्रसाद और श्री तेजस्वी प्रसाद यादव के नेतृत्व में सामाजिक न्याय और आर्थिक न्याय की धारा को मजबूती प्रदान करनी है। जिससे कर्पूरी जी के विचारों को मजबूती प्रदान किया जा सके।
एजाज ने आगे बताया कि कर्पूरी विचार रथ सीतामढ़ी जिला के इर्द गिर्द के जिलों में घूम-घूम कर कर्पूरी जी के विचारों का प्रचार- प्रसार करेगा। और साथ ही तेजस्वी जी के द्वारा माई-बहिन मान योजना, 200 यूनिट बिजली फ्री, सामाजिक सुरक्षा पेंशन₹1500 किए जाने के साथ-साथ नौकरी और रोजगार के प्रति संकल्पों तथा 17 महीने के तेजस्वी जी के कार्यों को लोगों के बीच बताया जाएगा। इन्होंने यह भी बताया कि दिनांक 17 फरवरी 2025 को सोनबरसा में होने वाले कर्पूरी ठाकुर जी के पुण्यतिथि कार्यक्रम में लोगों से अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने कीं अपील कर्पूरी विचार रथ के माध्यम से की जाएगी।
एजाज ने आगे बताया कि भारत रत्न जननायक कर्फ्यू ठाकुर जी की 37 वीं पुण्यतिथि समारोह का उद्घाटन नेता प्रतिपक्ष श्री तेजस्वी प्रसाद यादव करेंगे । और इस कार्यक्रम में पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता, कार्यकर्ताओं के साथ-साथ सभी जिला अध्यक्ष,सांसद ,पूर्व सांसद ,विधायक, पूर्व विधायक ,विधान पार्षद ,पूर्व विधान पार्षद, पार्टी के प्रदेश पदाधिकारी ,सभी प्रकोष्ठ के पदाधिकारी के अलावा विभिन्न जिलों के सक्रिय कार्यकर्ताओं और नेताओं से शामिल होने की बात कही।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button